Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
21-Mar-2025

मिस वर्ल्ड 2025 आयोजन पर विवाद तेलंगाना सरकार ने दी सफाई मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन भारत में होने जा रहा है और इसे तेलंगाना सरकार हैदराबाद में होस्ट करेगी। यह ब्यूटी पेजेंट 7 से 31 मई तक चलेगा जिसमें 120 से अधिक देशों की कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी। लेकिन इस आयोजन की लागत को लेकर तेलंगाना में बहस छिड़ी हुई है। बीआरएस नेता केटी रामा राव ने अनुमान लगाया है कि इस आयोजन पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है जबकि राज्य सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि वह केवल आधा खर्च वहन करेगी। दिशा सालियान सुसाइड केस: पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। याचिका में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई है। इस पर आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है कि यह असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है। शाहरुख और सलमान को साथ ला सकते हैं डायरेक्टर मुरुगदास बॉलीवुड फैंस के लिए बड़ी खबर! डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ कास्ट करने की योजना बना रहे हैं।हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वे भविष्य में इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर लाने की प्लानिंग कर सकते हैं। इससे पहले मुरुगदास आमिर खान के साथ गजनी और सलमान के साथ सिकंदर जैसी फिल्में कर चुके हैं। अमाल मलिक ने डिप्रेशन को लेकर परिवार पर लगाया आरोप फिर बदला बयान मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने अपना बयान बदलते हुए पोस्ट डिलीट कर दी।अमाल ने कहा कि वे अपने परिवार से प्यार करते हैं और मीडिया से अनुरोध किया कि उनके परिवार को लेकर नकारात्मक बातें न फैलाई जाएं। बॉलीवुड की क्वीन रानी मुखर्जी का जन्मदिन आज बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने 1998 में कुछ कुछ होता है से प्रसिद्धि पाई और ब्लैक मर्दानी जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया। उनके जन्मदिन पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।