Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
22-Mar-2025

1.ठीक होकर लौटे ए.आर. रहमान द वंडरमेंट टूर का किया ऐलान मशहूर संगीतकार और गायक ए.आर. रहमान स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन अब वे पूरी तरह ठीक होकर अपने काम पर लौट चुके हैं। उन्होंने नॉर्थ अमेरिका में होने वाले अपने अपकमिंग टूर द वंडरमेंट की घोषणा की है। यह टूर 18 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा। ऑस्कर विजेता रहमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टूर का शेड्यूल पोस्ट करते हुए लिखा जल्द ही मिलते हैं! 2. OTT प्लेटफॉर्म्स ने रिजेक्ट की थी जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट को पहले OTT प्लेटफॉर्म्स ने रिजेक्ट कर दिया था लेकिन अब यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। जॉन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने नकार दिया तब स्टूडियो को भी इस पर संदेह हुआ। हालांकि उन्होंने और डायरेक्टर शिवम नायर ने इस पर भरोसा बनाए रखा और अब फिल्म ने सभी को गलत साबित कर दिया है। 3. हंसल मेहता बोले- नए टैलेंट को नहीं मिल रहा मौका फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इंडस्ट्री में नए कलाकारों को मौका न मिलने पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बार-बार बड़े नामों को ही चांस दिया जाता है चाहे वे सफल हों या असफल। उन्होंने बताया कि नए कलाकारों को मौका देने से नुकसान कम और फायदे ज्यादा होते हैं लेकिन सेफ्टी के नाम पर इंडस्ट्री नए टैलेंट को दरकिनार कर रही है। 4. अंकिता लोखंडे के डांस वीडियो ने मचाई धूम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने ब्लैक साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में दिल तो पागल है फिल्म के गाने अरे रे अरे यह क्या हुआ पर शानदार डांस किया। उनके इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया और फैंस ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी की बौछार कर दी। 5. चहल से तलाक पर धनश्री वर्मा ने दिया पहला रिएक्शन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक के बाद पहली बार धनश्री एक इवेंट में नजर आईं। जब पैपराजी ने उनसे तलाक पर रिएक्शन लेने की कोशिश की तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इशारों में कोई जवाब न देने की बात कही। धनश्री अपने नए म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने पहुंची थीं जिसके बोल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित हैं।