मनारा चोपड़ा का एयरपोर्ट पर हंगामा बॉलीवुड एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा एयरपोर्ट पर हंगामा करने के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में मनारा एयरलाइन स्टाफ पर जमकर बरसती नजर आ रही हैं। उनका आरोप है कि समय पर पहुंचने के बावजूद उन्हें चेक-इन करने से रोक दिया गया जबकि बाद में आए अन्य यात्रियों को अंदर जाने दिया गया। मनारा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी फ्लाइट सुबह 5 बजे थी लेकिन 15 मिनट पहले पहुंचने के बावजूद उन्हें बोर्डिंग से रोका गया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं—कुछ मनारा का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं। फिल्म सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रविवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस इवेंट में सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ नजर आए। साथ ही फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास और कई बॉलीवुड सितारे भी मौजूद थे। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी जिसमें सलमान खान जबरदस्त अवतार में नजर आएंगे। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान ने एज गैप को लेकर दिया जवाब सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म सिकंदर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। 59 वर्षीय सलमान खान और 28 वर्षीय रश्मिका मंदाना के बीच 31 साल के एज गैप को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब इस पर सवाल किया गया तो सलमान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया—जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है तो आपको क्यों हो रही है? शादी होगी बच्ची होगी उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। रिया चक्रवर्ती को CBI से मिली क्लीनचिट सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में चार साल छह महीने बाद CBI ने अपनी क्लोजिंग रिपोर्ट जमा कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं जिसके चलते रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट दे दी गई है। इस फैसले पर सुशांत के फैंस और कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जिन्होंने रिया को बिना सबूत के दोषी ठहराया था उन्हें अब लिखित माफी मांगनी चाहिए। प्रतीक बब्बर ने अपने पिता से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और उनके पिता राज बब्बर के बीच रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में प्रतीक ने अपने नाम से पिता का सरनेम हटा दिया और कहा कि वह सिर्फ अपनी मां स्मिता पाटिल की विरासत से जुड़ना चाहते हैं। प्रतीक ने कहा मेरे पिता मेरी जिंदगी में कभी नहीं थे। जब 30 साल तक किसी ने इस बारे में नहीं पूछा तो अब क्यों सवाल उठ रहे हैं? उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने अपनी शादी में राज बब्बर को आमंत्रित नहीं किया था क्योंकि उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है।