Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
25-Mar-2025

🔹 ऑस्कर में भारतीय फिल्मों की अनदेखी पर दीपिका पादुकोण की प्रतिक्रिया बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में ऑस्कर में भारतीय फिल्मों की अनदेखी पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि जब आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर जीता तो वह वहां मौजूद थीं और यह पल उनके लिए बेहद भावुक था। दीपिका ने इस वीडियो में पेरिस में लुई विटॉन शो के लिए तैयार होते हुए कई बार भारतीय फिल्मों के ऑस्कर से वंचित रहने की बात भी की। 🔹 अथिया शेट्टी और केएल राहुल बने माता-पिता बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर किलकारियां गूंजी हैं। सोमवार को दोनों पेरेंट्स बन गए और उन्होंने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। बता दें कि नवंबर 2024 में अथिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दिलचस्प बात यह है कि राहुल की शादी भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले हुई थी और अब उनके पहले बच्चे के जन्म की खबर भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आई है। 🔹 ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर हमदान बल्लान पर हमला ऑस्कर 2025 में डॉक्यूमेंट्री फिल्म नो अदर लैंड के लिए अवॉर्ड जीतने वाले फिल्ममेकर हमदान बल्लान पर इजराइली प्रवासियों ने हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनके लापता होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। उनके साथी डायरेक्टर बेसल आंद्रे का दावा है कि हमदान को इजराइली सेना ने कब्जे में ले लिया है लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही। यह घटना वेस्ट बैंक में उनके घर पर घटी जहां नकाबपोश हमलावरों ने पूरे गांव पर हमला कर दिया। 🔹 मेलबर्न कॉन्सर्ट में देरी से पहुंची नेहा कक्कड़ फैंस ने किया विरोध पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में ढाई घंटे की देरी से पहुंचने के कारण विवादों में घिर गईं। उनके देर से आने पर नाराज फैंस ने विरोधी नारे लगाए जिससे नेहा मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़ीं। हालांकि माफी मांगने के बावजूद फैंस ने उनकी आलोचना की। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए दर्शक लगातार उन पर तंज कसते रहे और कुछ ने कहा यह इंडिया नहीं ऑस्ट्रेलिया है। 🔹 रिया चक्रवर्ती ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर दर्शन किए। उनके साथ उनके पिता और भाई भी मौजूद थे। बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर में मिला था जिसके बाद रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। अब चार साल बाद सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि रिया के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।