शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी आज सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ 78250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23700 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त देखने को मिली जिनमें अल्ट्राटेक HCL टेक और इंफोसिस 2.5% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। IT ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में तेजी बनी हुई है जहां IT इंडेक्स में सबसे अधिक 2% की बढ़त दर्ज की गई। 🔹 पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने PM मोदी को लिखा पत्र पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जीरो मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नीति पर पुनर्विचार करने की मांग की है। सरकार UPI और रुपे डेबिट कार्ड लेनदेन पर व्यापारियों से शुल्क वसूलने पर विचार कर रही है। फिलहाल छोटे कारोबारियों के लिए ट्रांजैक्शन फ्री रखने और बड़े व्यापारियों पर शुल्क लगाने की संभावना जताई जा रही है। 🔹 अजय सेठ बने नए वित्त सचिव 1987 बैच के IAS अधिकारी अजय सेठ को वित्त मंत्रालय का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। वे तुहिन कांत पांडे की जगह लेंगे जिन्हें 1 मार्च को सेबी का नया प्रमुख बनाया गया था। इससे पहले अजय सेठ राजस्व विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत थे और वे आर्थिक नीतियों के निर्माण में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। 🔹 मीशो का IPO जल्द होगा लॉन्च ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो इस साल के अंत तक अपना IPO लॉन्च कर सकती है। कंपनी 8300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है जिसकी वैल्यूएशन 85500 करोड़ रुपये हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार मीशो जल्द ही ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स फाइल करेगी और इसकी लिस्टिंग सितंबर-अक्टूबर के बीच हो सकती है। 🔹 फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड सूरत में हुए इंडियन ऑप्शन्स कॉन्क्लेव में जैनम ब्रोकिंग ने सबसे बड़े फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस सेशन में 5293 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ शाह ने निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पुष्कर राज ठाकुर के नाम था जिनके सेशन में 4534 लोग शामिल हुए थे।