प्रमोशनल वीडियो में साथ दिखे सलमान-आमिर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर के पहले आमिर खान के साथ एक स्पेशल प्रमोशनल वीडियो में नजर आए। सलमान ने प्रमोशनल वीडियो का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- एआर मुरुगदास के साथ अमर-प्रेम का अंदाज। साथ ही उन्होंने सिकंदर मीट गजनी हैशटैग का इस्तेमाल किया है। स्वरा भास्कर के नाम से किए गए फर्जी पोस्ट स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में फंस जाती हैं। यही वजह है कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्ट्रेस के नाम से दो पोस्ट वायरल हो रहे थे। जिस पर अब स्वरा का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह दोनों पोस्ट उन्होंने शेयर नहीं किए हैं। मनोज भारतीराजा का 48 साल की उम्र में निधन तमिल एक्टर और फेमस फिल्म डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे और एक्टर-डायरेक्टर मनोज भारतीराजा का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर का निधन चेन्नई में मंगलवार शाम को कार्डियक अरेस्ट से हुआ। मनोज भारतीराजा के निधन की जानकारी साउथ एक्टर्स एसोसिएशन नादिगर संगम ने सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। सोनू सूद की पत्नी कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद एक बड़ी कार दुर्घटना में बाल-बाल बचीं। ये हादसा 24 मार्च को मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ था। सोनाली अपनी बहन और भांजे के साथ ट्रैवल कर रही थीं। गाड़ी सोनाली के भांजे चला रहा थे। एक्सीडेंट में सोनाली और उनके भांजे को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद दोनों को नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं सोनाली की बहन को मामूली चोट लगी है। खेल के मैदान पर उतरीं टीवी एक्ट्रेसेस: स्पोर्ट्स और ग्लैमर की दुनिया को एक साथ लाकर भारतीय बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में युवा बैडमिंटन लीग (YBL) के संस्थापक पवन जांगिड़ और YBL के सीईओ और सह-संस्थापक कैप्टन विनीत चतुर्वेदी ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान युवा बैडमिंटन लीग की जर्सी और ट्रॉफी के अनावरण का भव्य आयोजन हुआ।