Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
26-Mar-2025

बुधवार (26 मार्च) को सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 77950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 20 अंक की तेजी है ये 23700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी है। इंडसइंड बैंक पावर ग्रिड एयरटेल के शेयर 2% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। बेल्जियम बोला- भगोड़ा हीरा कारोबारी चोकसी हमारे यहां भगोड़ा हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी यूरोपीय देश बेल्जियम में है। अब बेल्जियम ने एक न्यूज चैनल को इसकी पुष्टि की हैबेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में चोकसी की देश में मौजूदगी की जानकारी दी। साथ ही कहा- हम मामले की अहमियत समझते हैं हालांकि बेल्जियम ने भी कहा- हम व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करते। फिर भी विदेश विभाग इस महत्वपूर्ण मामले में होने वाली घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा 1 मई से ATM से पैसा निकालने पर अब आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरचेंज फीस बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि जो ग्राहक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए ATM पर निर्भर हैं उन्हें अपनी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर एडिशनल चार्ज देना होगा। लोकसभा से फाइनेंस बिल पास लोकसभा से फाइनेंस बिल आज यानी 25 मार्च को 35 संशोधनों के साथ पास हो गया। इसमें ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट पर 6% डिजिटल टैक्स को खत्म करने जैसे संशोधन शामिल हैं अब ये बिल राज्य सभा में जाएगा। संसद के दोनों सदनों से फाइनेंस बिल के पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सैमसंग को ₹5150 करोड़ का टैक्स नोटिस भारत सरकार ने सैमसंग और उसके अधिकारीयों को 601 मिलियन डॉलर यानी 5150 करोड़ रुपए का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है। हाल के सालों में किसी कंपनी को भेजा गया ये अब तक का सबसे बड़ा टैक्स डिमांड नोटिस है।