वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के नवेगांव-3 में बुधवार को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या के चलते किसानों ने चक्काजाम किया। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डोंगरमाली-वारासिवनी मार्ग अवरुद्ध रहा जिससे आवागमन बाधित हुआ। सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। विधायक विवेक विक्की पटेल विक्रम देशमुख गोकुल गौतम और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया। प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला भरवेली थाना क्षेत्र का है जहां मानेगांव के पास मैगनीज परिसर में बीती रात अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से आसपास के क्षेत्र को चपेट में ले लिया जिससे वनसंपदा को नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही बालाघाट नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अत्यधिक तीव्रता के बावजूद दमकल कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फायरफाइटिंग ऑपरेशन किया। समय रहते आग बुझाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया। शब-ए-कद्र उर्दू के दो शब्दों से बना है जिसमें शब का अर्थ रात और कद्र का अर्थ सम्मान या महत्ता है। यानी यह एक खास रात है जिसकी कद्र की जाती है। रमजान के आखिरी अशरे में यह मुबारक रात आज गुरुवार को है जब मुस्लिम समाज पूरी रात जागकर नमाज कुरान की तिलावत और इबादत में लीन रहेगा। इस रात गुनाहों की माफी और मगफिरत की दुआएं मांगी जाती हैं। रमजान के 29वें चांद के अनुसार ईद 31 मार्च (सोमवार) या 1 अप्रैल (मंगलवार) को होगी जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजीव सागर परियोजना कटंगी में गंभीर मामला सामने आने पर कार्यपालन यंत्री नागेंद्र सिंह ठाकुर ने रामपायली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उनके अनुसार 23 मार्च की शाम 7 बजे अज्ञात लोगों ने बांयी तट मुख्य नहर के कई हिस्सों में वेल्डिंग कर जल प्रवाह रोका जिससे किसानों को खेतों तक पानी पहुंचाने में दिक्कत हुई। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 326(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। तेली साहू समाज ने हर्षोल्लास के साथ माता कर्मा जयंती मनाई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन और गणमान्य लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम में धर्मांतरण और अंतर्राज्यीय विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमें समाज की परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित रखने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और समरसता को बढ़ावा देने की अपील की। साथ ही युवा पीढ़ी को अपने मूल्यों और संस्कारों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया। समाज के विकास और सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।