Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
27-Mar-2025

सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोलीं सारा अली खान सारा अली खान ने हाल ही में अपने पिता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें यह एहसास कराया कि जिंदगी कभी भी बदल सकती है। सारा ने पूरे परिवार के करीब आने की बात कही और शुक्रगुजार हैं कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। 2️⃣ नेहा कक्कड़ के समर्थन में उतरे टोनी कक्कड़ मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ के लेट पहुंचने पर मचे बवाल के बाद उनके भाई टोनी कक्कड़ उनके समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आयोजकों को दोषी ठहराया। टोनी का कहना है कि इवेंट ऑर्गेनाइजर की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी। 3️⃣ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर पैरोडी के बाद कुणाल कामरा को दूसरा समन स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर पैरोडी वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन पर कटाक्ष किया गया। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी व्यंग्य किया था। अब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन भेजा है क्योंकि वे पहले समन पर पेश नहीं हुए थे। 4️⃣ CBFC ने फिल्म ‘संतोष’ की रिलीज पर लगाई रोक ब्रिटिश-इंडियन फिल्म ‘संतोष’ जिसे ऑस्कर के लिए यूके से भेजा गया था भारत में रिलीज नहीं हो पाएगी। सेंसर बोर्ड ने इसमें इस्लामोफोबिया महिला मुद्दों और पुलिस के प्रति हिंसा दर्शाने को लेकर आपत्ति जताई है। फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने कहा कि बोर्ड की शर्तें मानना मुश्किल है इसलिए यह भारत में रिलीज नहीं होगी। 5️⃣ ‘सौदागर’ रीमेक की जरूरत नहीं: विवेक मुशरान ‘इलू इलू’ फेम विवेक मुशरान का कहना है कि अब नया सिनेमा आ चुका है और ‘सौदागर’ जैसी फिल्मों की रीमेक की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अब कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करना चाहते हैं। उनका मानना है कि टीवी कंटेंट को भी बदलना होगा नहीं तो वह जल्द ही खत्म हो जाएगा।