सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी आज सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी देखी गई और यह 77600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंकों की बढ़त हुई और यह 23600 के स्तर पर पहुंच गया। एलएंडटी बजाज फाइनेंस और एसबीआई सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल हैं जबकि टाटा मोटर्स सनफार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स 4% से ज्यादा नीचे चला गया। सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा 1.34% टूटा है जबकि सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.76% चढ़ा है। वित्त वर्ष 2025-26 की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरान कुल छह बैठकें होंगी और पहली बैठक 7 से 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस समिति में कुल छह सदस्य होते हैं जिनमें से तीन RBI से और तीन केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। यह कमेटी देश की मौद्रिक नीति और प्रमुख ब्याज दरों का निर्धारण करती है। कारों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशों से आयात होने वाली कारों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। ट्रम्प के इस फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। जनरल मोटर्स के शेयर 3% और स्टेलांटिस के शेयर 3.6% नीचे आ गए। इस फैसले पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह कनाडा पर सीधा हमला है और वे अपने उद्योगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे। रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के कारण जुर्माना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने HDFC बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया है। HDFC बैंक पर केवाईसी नियमों का पालन न करने के कारण 75 लाख रुपये का फाइन लगाया गया जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा RBI ने KLM एक्सिवा फिनवेस्ट पर भी 10 लाख रुपये का फाइन लगाया है। ह्यूमनॉइड रोबोट ‘सोफिया’ पहुंची गुरुग्राम में हुए साइंस-टेक कान्क्लेव ‘साइनैप्स 2025’ में दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट ‘सोफिया’ पहुंची। इस दौरान सोफिया ने बॉलीवुड का लोकप्रिय गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गुनगुनाया जिससे दर्शक हैरान रह गए। सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता प्राप्त है और इसे हांगकांग की हैंसन रोबोटिक्स कंपनी ने बनाया है। सोफिया ने कहा कि लोग सोचते हैं कि AI नौकरियां छीनेगा लेकिन असल में यह उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा।