रिश्वत लेकर कार से भाग रहा अफसर पकड़ाया उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सोनकच्छ बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री को फिल्मी अंदाज में पीछा कर पकड़ा है। आरोपी अधिकारी आनंद कुमार अहिरवार ने एक वाहन मालिक से 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त इंस्पेक्टर राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता आउटसोर्स एमपीईबी कार्यालय में काम करते हैं। इनकी बोलेरो यहां पहले से अटैच थी 30 हजार रुपए माह के किराए में। गाड़ी का फिर से टेंडर डाला था। मुरैना में 108 एम्बुलेंस से प्याज ढोने का VIDEO वायरल मुरैना के गल्ला मंडी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस में प्याज ढोते हुए देखा गया। इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।वीडियो बुधवार सुबह 10:00 बजे का बताया जा रहा है। मुरैना की गल्ला मंडी में दो 108 एम्बुलेंस खड़ी दिखीं जिनमें प्याज से भरी बोरियां रखी हुई थीं। मजदूर इन बोरियों को उतार रहे थे। किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। गैर राजनीतिक बैकग्राउंड वाले 100 प्रोफेशनल्स का चयन इंजीनियर डॉक्टर वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट सोशल वर्कर स्टार्टअप युवा उद्यमी पत्रकार एक्स आर्मी मैन आईआईटीयन महिला उद्यमी सहित अलग-अलग फील्ड के प्रोफेशनल्स को राजनीति में लाने के लिए बीजेपी ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रही है।भोपाल में 29 और 30 मार्च को दो दिन तक वर्कशॉप होगी। इस वर्कशॉप को आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स नाम दिया गया है। इस फ्यूचर फोर्स के लिए चयनित विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को बीजेपी की रीति नीति काम करने की पद्धति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंदौर में क्रिकेट का रोमांच महिला वर्ल्डकप के होंगे मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट के मैच भले इंदौर को न मिले हों लेकिन क्रिकेट प्रेमियों की निराशा विमेंस वर्ल्ड कप मैच के मिलने से दूर हो जाएगी। दरअसल 29 सितंबर से आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इस बार मेजबानी भारत कर रहा है। इस नाते इंदौर में भी मैच खेले जाएंगे।इंदौर के अलावा रायपुर विशाखापट्टनम मोहाली और तिरुवनंतपुरम में भी मैच होंगे। हालांकि ये अभी तय नहीं है कि इंदौर में कितने मैच होंगे और कौन-कौन से देशों की टीमें यहां भिड़ेंगी। इसका शेड्यूल अभी तय होना बाकी है। हिंदूवादी नेताओं को गो-तस्करी में फंसाने टीआई को रिश्वत सिवनी में कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मयूर दुबे के दो ऑडियो सामने आए हैं। ऑडियो में हिंदूवादी संगठन के बड़े नेताओं को गो-तस्करी में फंसाने की बात सुनाई दे रही है। मयूर इस काम के लिए टीआई के खाते में रुपए भेजने की भी बात कह रहा है। ऑडियो 14 मार्च के बताए जा रहे हैं। पहला ऑडियो दो मिनट 14 सेकंड और दूसरा ऑडियो 1 मिनट 29 सेकंड का है। ऑडियो सामने आने के बाद इसी दिन टीआई को सस्पेंड कर दिया गया। 7 करोड़ का घोटालेबाज शहर से हो गया फरार जबलपुर के ऑडिट विभाग में पदस्थ रहे बाबू संदीप शर्मा ने सैलरी सॉफ्टवेयर में हेरफेर कर 7 करोड़ से अधिक का घोटाला किया। संदीप ने अपने विभाग प्रमुख से लेकर जिला कोषालय तक को ठग लिया। इतना ही नहीं हाईकोर्ट का फर्जी आदेश लगाकर भी उसने शासकीय विभाग के करोड़ों रुपए गबन कर लिए और किसी को खबर तक नहीं लगी। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर ओमती थाना पुलिस ने संदीप शर्मा सहित विभाग के पांच अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जिला कोषालय अधिकारी ने 13 मार्च को पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट पर रोक बुरहानपुर कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी हर्ष सिंह ने एक जरुरी आदेश जारी किया है। ये आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिले की सीमा में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट नहीं कर सकता। इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फोटो चित्र और संदेश शामिल हैं। भोपाल इंदौर ग्वालियर-उज्जैन में भी गर्मी बढ़ी मध्यप्रदेश में गर्मी के इस सीजन में पहली बार 7 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। बुधवार को नर्मदापुरम रतलाम बड़वानी नौगांव शिवपुरी गुना-दमोह में पारे में यह बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि भोपाल इंदौर ग्वालियर और उज्जैन भी गर्म रहे। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन यानी 28-29 मार्च को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को नर्मदापुरम में 40.9 डिग्री रतलाम में 40.2 डिग्री तालुन (बड़वानी) में 40.2 डिग्री नौगांव (छतरपुर) शिवपुरी गुना-दमोह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया।