Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
28-Mar-2025

KRK का सलमान खान पर भड़काऊ बयान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ईद के खास मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिलहाल सलमान खान फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में व्यस्त हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित एक प्रेस मीट के दौरान सलमान खान राम मंदिर स्पेशल एडिशन की घड़ी पहने नजर आए। इस पर सेल्फ-डिक्लेयर क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी KRK ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि सलमान खान मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा जो भी मुसलमान ईद पर सलमान की सिकंदर फिल्म देखकर ईदी देना चाहता है वो बेशर्म है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी का आरोप एक्टर श्रेयस तलपड़े जो हाल ही में फिल्म इमरजेंसी में नजर आए थे उनके खिलाफ यूपी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि श्रेयस और 14 अन्य लोगों ने एक चिटफंड स्कीम के जरिए ग्रामीणों से करोड़ों रुपए ठगे। बताया जा रहा है कि लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जुड़े इस घोटाले में ग्रामीणों को पैसे दोगुने करने का लालच दिया गया था और दावा किया गया कि श्रेयस इस स्कीम से जुड़े हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। अजय देवगन की रेड 2 का टीजर हुआ रिलीज बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 में एक बार फिर अमय पटनायक के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार की कहानी एक नए शहर और नई फाइल पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी। इमरान हाशमी ग्राउंड ज़ीरो में BSF कमांडेंट के रोल में अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड ज़ीरो का टीजर आज रिलीज हो गया है जिसमें वह बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और 2001 के कश्मीर संघर्ष की पृष्ठभूमि में सेट है। फिल्म में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई जाएगी जिसे बीएसएफ के 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जा रहा है। टीजर में इमरान हाशमी का एक्शन और इंटेंस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सारा अली खान ने आलिया भट्ट से जलन को लेकर किया खुलासा अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह एक समय पर आलिया भट्ट से जलन महसूस करती थीं। सारा ने कहा कि जब आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिला और उनकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी चल रही थी तब उन्हें लगा कि आलिया की जिंदगी सेट है। लेकिन बाद में एहसास हुआ कि बिना पूरी कहानी जाने किसी से जलन करना गलत है। सारा ने कहा कि आलिया ने जो कुछ भी हासिल किया है उसके पीछे कड़ी मेहनत और संघर्ष छुपा है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं