भाजपा ने संगठन पर्व के तहत भजापा ने प्रदेश में मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी तो वहीं अब सभी की निगाहें प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि मार्च लास्ट या फिर अप्रैल के शुरुआत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव करा सकती है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि भाजपा ने मंडल और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्र का अलग शेड्यूल होता है और उस शेड्यूल के तहत जगह बनेगी और सही समय आने पर भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। उत्तराखंड में इन दिनों अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । वहीं कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में कई बड़े प्राइवेट स्कूल ऐसे भी हैं जो सरकारी जमीन पर बने हैं। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि अवैध तरीके से कोई भी संस्थान या संस्था हो उसके खिलाफ सरकार अभियान चला रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अवैध तरीके से चल रहे है मदरसों को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति करती है। गैस सिलेंडर हर घर की एक आम ज़रुरत है हालांकि कई बार बिना लाइसेंस के अवैध रूप से गैस सिलेंडर को भरने का गोरख धंधा धड़ल्ले से चलाया जाता है जिस पर प्रशासन अब कड़ा रुख़ अपनाता हुआ नज़र आएगा डीएम सविन बंसल के अनुसार गैस सिलेंडर को बिना किसी तकनीकी जानकारी के अवैध रूप से भरना बेहद जोखिम भरा हो सकता है इस तरह से गैस सिलेंडर्स को भरने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रवर्तन और पुलिस विभाग की टीमों का गठन किया जा चुका है जो इस तरह के मामलो पर पैनी नज़र बनाये रखेंगे साथ ही अवैध रूप से संचालित हो रहे इन गैस गोदामों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन देखने को मिलेगा देहरादून उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को इस बार और भी अधिक गंभीरता के साथ साथ नवाचार प्रयोग से भी जोड़ा गया है।आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया है कि अभी तक लगभग 7 लाख पंजीकरण इस बार अभी तक हो चुके है।इस बार ऑन लाइन आवेदन में वाहनों की भी जानकारी अलग से मांगी गई है जिससे पार्किंग स्थल की जानकारी और वहां खड़े होने वाले वाहनों की कुल संख्या क्या होगी।यात्री अधिक आने की स्थिति में अलग से नए होल्डिंग एरिया बनाए गए है जिसमें हरिद्वार ऋषिकेश बयासी रुद्रप्रयाग शामिल है।इसके साथ साथ इस बार यात्रा मार्ग के प्रत्येक अहम पड़ाव और पार्किंग एरिया में 10 किलोमीटर के इलाके में पुलिस मोबाइल टीम पार्किंग और वाहनों को सही तरीके से पार्क कराएगा।5 अप्रैल को एक और अहम बैठक में जारी काम की समीक्षा भी ऋषिकेश में होगी। विश्व संवाद केंद्र राजपुर रोड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि इस वर्ष 20 अक्टूबर विजयादशमी के पर्व से कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी जो अगले वर्ष 20 अक्टूबर तक चलेंगे। जिसमें खंडवार कार्यक्रम के बाद 21 दिन घर घर जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी युवा सम्मेलन विद्यार्थी सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सामाजिक सद्भाव समरसता साथ ही देश की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श चलेगा। तीर्थनगरी ऋषिकेश में 28 मार्च से सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। नगर निगम तहसील और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करेगी और अतिक्रमण को जप्त कर अपने साथ ले जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने पूरे शहर में मुनादी कर अतिक्रमण करने वालों को आगाह कर दिया है एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा में हजारों वाहन और लाखों श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को पैदल चलने में परेशानी ना हो और शहर में ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चले। इसके लिए अतिक्रमण पर कार्रवाई बेहद ज्यादा जरूरी हो गई है। इसलिए पुलिस नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम 28 मार्च से पूरे शहर में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करेगी। अतिक्रमण की कार्रवाई शहर के मुख्य मार्गों के साथ हरिद्वार रोड पर की जाएगी