Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Mar-2025

एमपी में BJP को बड़ा झटका भारी न पड़ जाए यह बगावत ? 60 से ज्यादा सरपंचों ने छोड़ा BJP का साथ मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 60 से ज़्यादा सरपंचों ने सामूहिक रूप से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. नाराज़ सरपंचों ने जिला पंचायत सभागार पन्ना में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार किया और जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर अपनी समस्याएं बताईं. साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा. सरपंचों का आरोप है कि मौजूदा सरकार में उनके अधिकारों का हनन हो रहा है.दरअसल पन्ना में सरपंच संघ के 60 से ज्यादा सदस्यों ने सामूहिक रूप से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मनरेगा में किए जा रहे बदलाव और मजदूरों को भुगतान में हो रही देरी समेत जिला पंचायत में आयोजित प्रशिक्षण का बहिष्कार किया और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा. सरपंचों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपा जिसमें मनरेगा की अनदेखी का आरोप लगाया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरपंचों की स्थानीय समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. एमपी में पुलिस टीम पर फिर हमला जान बचाकर भागे पुलिस टीम पर फिर हमला हुआ है। सागर में वारंटियों को पकड़ने पहुंची टीम को महिलाओं समेत लोगों ने घेर लिया। इसके बाद उन पर पथराव शुरू हो गया। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई। घटना सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में गुरुवार शाम की है। सूचना मिलते ही दो थानों से फोर्स पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2025 में मप्र का उम्दा प्रदर्शन खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आयोजन 20 से 27 मार्च तक दिल्ली में किया गया। इसमें मध्यप्रदेश के पैरा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक जीते। प्रतियोगिता के अंतिम दिन टेबल टेनिस में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। वूमेन क्लास 10 वर्ग में दिव्यानी वाल्हे ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि पुरुष क्लास-08 वर्ग में गजानन परमार ने रजत पदक जीता। इसके अलावा पुरुष क्लास-07 केटेगरी में हर्ष त्रिवेदी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जल गंगा संवर्धन महा अभियान गुड़ी पड़वा के दिन से शुरू होगा वर्षा जल की बूंद-बूंद बचाने के लिए जल गंगा संवर्धन महा अभियान गुड़ी पड़वा के दिन से शुरू होगा. सीएम मोहन यादव उज्जैन में क्षिप्रा तट पर वरूण देव की पूजन और जलाभिषेक कर अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह प्रदेशव्यापी अभियान 30 मार्च से 30 जून तक लगातार चलेगा. इस दौरान सीएम मोहन यादव हर दिन एक छोटी-बड़ी संरचना को लोकार्पित करेंगे. जबलपुर में संपत्तियों की रजिस्ट्री में बढ़ोतरी जबलपुर में 1 अप्रैल से कलेक्टर गाइडलाइन में प्रस्तावित बढ़ोतरी से पहले संपत्तियों की रजिस्ट्री में जबरदस्त उछाल आया है। जिला पंजीयन कार्यालय ने लगभग 1400 स्थानों को चिह्नित कर नई गाइडलाइन का प्रस्ताव भेजा है। जिला पंजीयक पवन सिंह अहिरवार के अनुसार इस वर्ष 26 मार्च तक 596 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है। पिछले वर्ष मार्च तक यह आंकड़ा 557 करोड़ था। 31 मार्च तक राजस्व साढ़े छह सौ करोड़ तक पहुंचने की संभावना है जो अब तक का सर्वाधिक होगा। अब पीथमपुर में ही 72 दिन में जलाएंगे पूरा कचरा पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन के ट्रायल रन से किसी तरह का नुकसान सामने नहीं आया है। मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को ट्रायल रन की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की। इसमें बताया गया है कि ट्रायल रन पूरी तरह सफल रहा है। अभी तक करीब 270 किलो प्रति घंटे की दर से कचरा जलाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट भी पूरी तरह से सक्सेसफुल रही है। सरकार ने कोर्ट को बताया कि अगर इसी स्पीड से कचरा जलाया जाता है तो आगामी 72 दिनों में पूरा कचरा जल दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 72 दिनों में जहरीला कचरा जलाकर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। महिला रेप नहीं कर सकती लेकिन उकसा सकती है मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रेप के एक मामले में उकसावे की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है। जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल और जस्टिस प्रशांत गुप्ता ने अपने निर्णय में कहा है कि भले ही कोई महिला स्वयं बलात्कार के लिए आरोपी नहीं हो सकती लेकिन वह आईपीसी की धारा 109 के तहत बलात्कार के लिए उकसाने का अपराध जरूर कर सकती है। लिहाजा रेप के लिए उकसाने वाली महिला के खिलाफ भी 376 34 109 और 506-11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एमपी में पारा 41 डिग्री पार खजुराहो सबसे गर्म मध्यप्रदेश में इन दिनों पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। छतरपुर के खजुराहो में सीजन में पहली बार गुरुवार को पारा 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर और जबलपुर में 40 डिग्री के आसपास रहा। दमोह गुना शिवपुरी सतना और सागर ऐसे शहर रहे जहां 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। हालांकि अगले 2 से 3 दिन तक पारे में मामूली गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं की वजह से पिछले 3 दिन से तापमान में खासी बढ़ोतरी हुई है। निवाड़ी का पृथ्वीपुर और छतरपुर का खजुराहो सबसे गर्म है। शुक्रवार से कुछ शहरों में पारे में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है पर अप्रैल की शुरुआत में लू चल सकती है।