Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Mar-2025

भोपाल में ईदगाह के बाहर फलस्तीन के समर्थन में बैनर भोपाल में फलस्तीन के समर्थन में बैनर देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी ईद-उल-फितर का त्योहार आज सोमवार को मनाया जा रहा है। सुबह से ही अकीदतमंद नमाज पढ़ने ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। भोपाल की ताज उल मसाजिद जामा मस्जिद और मोती मस्जिद सहित दूसरी मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर देश और मध्यप्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। भोपाल में ईदगाह के बाहर कुछ युवा फलस्तीन के समर्थन में बैनर लेकर खड़े नजर आए। यहां नमाज के बाद फलस्तीन के लोगों के लिए दुआ भी पढ़ी गई। मोती मस्जिद में भी दुआ के दौरान मुफ्ती अब्दुल कलाम साहब ने यमन और फलिस्तीन में मासूमों के कत्ल-ए-आम के खिलाफ दुआ कराई। यहां वक्फ बोर्ड की जायदाद की हिफाजत के लिए भी दुआ की गई। अप्रैल में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम आंधी भी चलेगी अप्रैल के शुरुआती 3 दिनों में मध्यप्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में असर देखने को मिलेगा। इससे पहले सोमवार को रतलाम मंदसौर अलीराजपुर और बड़वानी में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया 24 घंटे के बाद मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जिसके पठारी क्षेत्र में ट्रफ के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आनी शुरू हो जाएगी जिससे प्रदेश में भी मौसम बदला रहेगा। एमपी में अवैध कॉलोनियों पर एक महीने में नया कानून प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को वैध करने के नियम अब और ज्यादा सख्त होने वाले हैं। डॉ. मोहन यादव सरकार नगरपालिका एक्ट में बदलाव करने जा रही है। संशोधित कानून में अवैध कॉलोनी बनाने पर 10 साल की सजा और 50 लाख जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। इसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि एक महीने में नया कानून प्रभावी हो जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिलेंगे टिकट बांटने के अधिकार लगातार चुनावी हार और दल-बदल से नुकसान झेल रही कांग्रेस अब जिला संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में 3 अप्रैल को दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल शामिल होंगे। इस दौरान जिला अध्यक्षों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और संगठन को मजबूत करने पर मंथन होगा। आसमान में 1000 ड्रोन से दिखी महाकाल की झलक उज्जैन में वर्ष प्रतिपदा पर विक्रमोत्सव में रविवार को ड्रोन शो हुआ। 15 मिनट तक चले शो में एक हजार ड्रोन ने आसमान में महाकाल विक्रमादित्य शिप्रा माता भगवान शिव की भव्य आकृति प्रदर्शित की। इसके साथ ही शिप्रा माता ब्रह्मांड कृष्ण-सुदामा सिंहस्थ 2028 का लोगो नववर्ष की बधाई वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के मनमोहक फॉर्मेशन भी बनाए। सलकनपुर में दर्शन के लिए देशभर से पहुँच रहे श्रद्धालु सीहोर के सलकनपुर में स्थित मां विजयासन देवी मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मां विजयासन देवी का मंदिर विंध्य पर्वत पर एक हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ये देश के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है। अनजान फोटो पर क्लिक किया अकांउट से कटे ₹2 लाख जबलपुर में एक शख्स के वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से एक फोटो भेजी गई जिसे क्लिक करते ही मोबाइल अपने आप हैक हो गया। कुछ ही देर में बैंक खाते से 2 लाख 1 हजार रुपए निकल गए। ठगों ने फोटो में छिपी लिंक के जरिए फोन पर एक ऐप डाउनलोड करवा दिया जिससे ओटीपी और बैंक डिटेल्स सीधे उनके पास पहुंच गईं। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस से की।