Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
31-Mar-2025

देशभर में आज मनाई जा रही ईद यूपी से बंगाल तक सुरक्षा चाकचौबंद वाराणसी में जामा मस्जिद फुल सीढ़ियों पर नमाज पढ़ी आज देश में ईद की रौनक है. सुबह से ही देश की अलग-अलग मस्जिदों में नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे हैं. ईद के मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली से बंगाल शांति बनाए रखने के लिए सख्त प्लान बनाया गया है. यूपी में ईद को लेकर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था है मध्य प्रदेश के भोपाल में ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोग वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टियां बांधकर नमाज अदा करने पहुंचे। तमिलनाडु के त्रिची में लोग बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर नमाज अदा की। मोदी बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। बतौर प्रधानमंत्री मोदी का यह संघ मुख्यालय का पहला दौरा था। प्रधानमंत्री ने संघ की तारीफ करते हुए कहा- राष्ट्रीय चेतना के लिए जो विचार 100 साल पहले संघ के रूप में बोया गया वो आज महान वट वृक्ष के रूप में दुनिया के सामने हैं। 6 राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना 2 में लू चलेगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को देश के कई हिस्सों में अलग-अलग मौसम की स्थिति होने को लेकर अनुमान जताया है। वेस्ट बंगाल और गुजरात के बड़े हिस्से में लू चलने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र गोवा केरल समेत 6 राज्यों में तेज बारिश की आशंका है। इनमें नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्य भी शामिल है। इधर राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे। महाराष्ट्र के पालघर में टैंकर फ्लाईओवर से गिरा मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर केरोसिन से भरा एक टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इससे ट्रक में आग लग गई। घटना पालघर के मानोर इलाके में मसाण नाका के पास रविवार शाम लगभग 5 बजे की है। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। यह पूरी घटना पास लगे कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कठुआ एनकाउंटर-रुई गांव में दिखे 3 आतंकी जम्मू के कठुआ जिले में 4 दिन से चल रहा ऑपरेशन साफियान रविवार को रुका रहा। इसका फायदा उठाते हुए जंगलों में छिपे 3 आतंकी जुथाना के रुई गांव में देखे गए। रविवार शाम करीब 7:45 बजे काले कपड़े पहने ये तीनों एक घर में घुसे। जहां उन्होंने खाना-पानी मांगा। खाने के बाद वे घर में मौजूद एक 13 साल के बच्चे को अपने साथ ले गए। हालांकि बच्चा पहाड़ी से कूदकर भागने में कामयाब रहा। संदिग्ध गतिविधि की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। अंधेरे की वजह से सर्चिंग नहीं हो सकी। सुबह होने आतंकियों की तलाश की जाएगी। जॉइंट डायरेक्टर को 70000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के संयुक्त निदेशक रामकांत सागर मुथ्याला को 70000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में वैज्ञानिक-डी के पद पर तैनात थे। CBI के मुताबिक रामकांत सागर ने यह रिश्वत क्रोनैक्स इंजीनियरिंग एंड प्रेशर वेसल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि वी लक्ष्मीनारायण रेड्डी उर्फ बाबू रेड्डी से ली थी। यह रिश्वत कंपनी को 12500 सिलेंडर बनाने की BIS मंजूरी देने के बदले मांगी गई थी। ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का विचार कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे तीसरे कार्यकाल के लिए विचार कर रहे हैं और इसके लिए संविधान को बदलने की सोच रहे हैं। NBC न्यूज चैनल को रविवार को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि मजाक नहीं कर रहे हैं। संविधान में तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के तरीके मौजूद हैं। ट्रम्प का कार्यकाल 2029 में पूरा होगा। अमेरिका में दो बार राष्ट्रपति बनने का प्रावधान है। ट्रम्प नवंबर में दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं। लॉन्चिंग के 40 सेकेंड बाद ही गिरा जर्मनी की स्टार्टअप कंपनी बवेरियन इसार एयरोस्पेस का स्पेस रॉकेट उड़ान के 40 सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया। रविवार को लॉन्च इस रॉकेट का मकसद यूरोप में सैटेलाइट लॉन्चिंग प्रोग्राम को आगे बढ़ाना था। इस रॉकेट को नॉर्वे के आर्कटिक एन्डोया स्पेस पोर्ट से लॉन्च किया गया था। यह रॉकेट एक मीट्रिक टन तक वजन वाले स्माल और मिडिल साइज सैटेलाइट को स्पेस में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है हालांकि क्रैश के वक्त रॉकेट में कोई पेलोड नहीं था