Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Mar-2025

सलमान खान की फिल्म सिकंदर लीक फिल्म का एचडी वर्जन इंटरनेट पर आया कोमल नहाटा ने फिल्म लीक करने को गलत बताया सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म को रिलीज से कुछ घंटे पहले ही पाइरेट्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म का एचडी वर्जन इंटरनेट पर आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा ‘किसी भी मेकर के लिए यह सबसे बुरा सपना है। एक फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले लीक कर दिया जाना। कल शाम साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के साथ यही हुआ जो आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कोमल नाहटा ने कहा कि फिल्म मेकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अधिकारियों से लीक पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। फिल्म को कई वेबसाइट्स से हटा दिया गया। उन्होंने लिखा ‘निर्माता ने अधिकारियों से कल रात 600 साइट से फिल्म को हटाने के लिए कहा। जब कोई फिल्म पाइरेसी का शिकार होती है तो इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता है। सबसे ज्यादा नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ता है क्योंकि फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी संजय दत्त-सलमान खान की जोड़ी चल मेरे भाई और साजन जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके सलमान खान और संजय दत्त फिर एक बार साथ फिल्म कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही सलमान खान ने सिकंदर के प्रेस मीट में इस पर बात की थी। अब संजय दत्त ने भी इस पर कन्फर्मेशन दे दी है। उनका कहना है कि वो छोटे भाई सलमान के साथ काम करने पर बेहद खुश हैं। हालांकि एक्टर की मानें तो अपकमिंग फिल्म में दोनों के बीच टशन देखने मिलेगी। कियारा ने शेयर की जिबली आर्ट फोटो बॉलीवुड फिल्मों और एक्टर-एक्ट्रेसेस का सोशल मीडिया पर जिबली आर्ट ट्रेंड कर रहा है। फैंस अपने फेवरेट कलाकारों और उनकी फिल्मों के किरदारों को जिबली आर्ट में कन्वर्ट कर रहे हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपनी और पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक जिबली एनिमेटेड फोटो शेयर की है। कियारा ने सिद्धार्थ के साथ जो फोटो शेयर की है। वह शेरशाह फिल्म से ली गई है। दोनों ने साथ में साल 2022 में फिल्म शेरशाह में काम किया था।