Jio का ये रिचार्ज प्लान हर यूजर्स को आएगा पसंद जियो का 749 रुपये वाला प्लान हर तरह के यूजर्स को पसंद आने वाला है जियो का 749 रुपये वाला प्लान पूरे 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 72 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ में रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ भी इस प्लान में शामिल है. डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को कुल 164GB डेटा का लाभ मिलता है यानी यूजर्स रोजाना 2GB से भी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं जियो के इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. साथ में 50GB का एआई क्लाउड स्टोरेज भी इस प्लान में शामिल है. गिबली ट्रेंड के कारण चैटजीपीटी डाउन हुआ OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) रविवार को दुनिया भर में डाउन हो गया। चैटजीपीटी नए अपडेट स्टूडियो गिबली इमेज जनरेटर के ज्यादा यूज के चलते डाउन हुआ। भारत में ये शाम करीब 4 से 5.30 बजे तक डाउन रहा। इस दौरान डाउनडिटेक्टर में आउटेज की कई शिकायतें दर्ज की गईं। अभी भी कुछ यूजर्स प्लेटफॉर्म्स यूज करने में दिक्कत हो रही हो है। OpenAI ने शाम 4:40 बजे बयान जारी कर ग्लोबल ऑउटेज की समस्या पर कहा कि हम सर्विसेज को रीस्टोर करने में जुटे हैं। इसके 30 मिनट बाद OpenAI ने बताया कि सभी सर्विसेज रिस्टोर हो गईं हैं। कंपनी 5 दिन में रूट कॉज एनालिसिस (RCA) रिपोर्ट पेश करेगी। कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी देश में बिकने वाले हर टू-व्हीलर के साथ अब कंपनियों को 2 ISI-सर्टिफाइड हेलमेट देने होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा नई दिल्ली में हुए एक ऑटो समिट में की। उन्होंने कहा कि- लोगों की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है। टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (THMA) ने इसका समर्थन किया है। THMA लंबे समय से इसकी मांग कर रहा है। सोना 995 रुपए महंगा होकर 89164 रुपए पर पहुंचा इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 22 मार्च को सोना 88169 रुपए पर था जो अब (29 मार्च) को 89164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 995 रुपए बढ़ी है। वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 97620 रुपए पर थी जो अब 100892 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इंडिगो पर ₹944.20 करोड़ का जुर्माना इंडिगो को आयकर विभाग ने 944.20 करोड़ रुपए का पेनाल्टी ऑर्डर भेजा है। वहीं यस बैंक को असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए 2209 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स डिमांड नोटिस मिला है।