बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे खनिज निरीक्षक द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर को रोके जाने पर आक्रोशित हो गईं। निरीक्षक मुकेश वाडि़वा ने ट्रैक्टर रोकने के बाद विधायक से चर्चा की लेकिन फोन कट कर दिया जिससे मामला गर्मा गया। विधायक ने कोतवाली में निरीक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार विधायक आवास के मरम्मतीकरण के लिए रेत की आवश्यकता थी जिसे खनिज विभाग की स्वीकृति के बाद लाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चांद का दीदार होते ही शहर सहित पूरे जिले में मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई। पुलिस लाइन स्थित ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा कर अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम बहुल इलाकों में दिनभर रौनक रही घर-घर जाकर बधाइयाँ दी गईं और बच्चों को ईदी मिली। लजीज सेवइयों का स्वाद लिया गया। सोशल मीडिया पर भी ईद की शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा जो अगले दिन देर शाम तक चलता रहा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन पर बालाघाट जिले ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। खनिज राजस्व संग्रह में यह प्रदेश में शीर्ष स्थान पर रहा। इसके अलावा जिले ने शासकीय योजनाओं में भी महत्वपूर्ण पहचान बनाई जिनमें राजस्व कार्य आयुष्मान योजना अपार आईडी निर्माण मुख्यमंत्री कल्याण योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम शामिल हैं। जिले ने विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्यों को भी सफलतापूर्वक पूरा किया। इन उपलब्धियों के चलते बालाघाट जिले ने प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई और विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में जिला प्रशासन और नगरपालिका परिषद बालाघाट के सहयोग से आयोजित 50वीं नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल 30 मार्च की रात म.प्र हॉकी और सेफई इटावा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में म.प्र हॉकी ने इटावा को 3-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। समापन समारोह में भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े आईजी संजय सिंह कलेक्टर मृणाल मीणा और एसपी नगेंद्र सिंह मौजूद रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिए गए। क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की संभावना जताई। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन और सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को सिंधु भवन में निरोगी काया अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. निशांतनंदा गौली के निर्देशन में 155 हितग्राहियों की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई। आयुष्मान कार्ड हब एंड स्कोप योजना के तहत 67 प्रकार की पैथोलॉजी जांच निशुल्क दवाएं बीपी शुगर सिकलसेल और टीबी जांच की सुविधा दी गई। शिविर के सफल संचालन में नर्सिंग अधिकारी एएनएम आशा कार्यकर्ता और अन्य स्टाफ का योगदान रहा। संजय मानेश्वर ने शिविर का प्रबंधन किया।