Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
02-Apr-2025

सलमान खान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर फेल 3 दिनों में ही थिएटर से हटने लगी फिल्म सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। शुरुआत में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ दूसरे दिन 29 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म 74.5 करोड़ तक पहुंच गई लेकिन कमजोर कहानी और औसत प्लॉट के कारण यह दर्शकों को बांध नहीं पाई। इसी वजह से कई थिएटर्स में सिकंदर के शोज कैंसिल कर दिए गए हैं। सूरत अहमदाबाद भोपाल और इंदौर के कई थिएटरों से फिल्म को हटा दिया गया है और इसकी जगह मोहनलाल की L2: एंपुरान और जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट लगाई गई है। मुंबई के कांदीवली स्थित आइनॉक्स रघुलीला में शाम 5:30 बजे का शो हटाकर उमबारो फिल्म लगा दी गई है मोहनलाल की ‘L2: एंपुरान’ पर विवाद सेंसर बोर्ड ने 17 की जगह 23 कट्स लगाने का आदेश दिया 27 मार्च को रिलीज़ हुई मोहनलाल की फिल्म L2: एंपुरान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म में गुजरात दंगों से जुड़े सीन दिखाए गए हैं जिस पर RSS ने आपत्ति जताई थी और इसे ‘हिंदू विरोधी’ करार दिया था। सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में 17 कट्स लगाने के निर्देश दिए थे जिसमें कुछ हिंसक दृश्यों और विवादित संवादों को हटाने को कहा गया था। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने 6 और कट्स जोड़ते हुए कुल 23 बदलाव करने का आदेश दिया है। फिल्म में एक केंद्रीय पर्यटक मंत्री के नाम का जिक्र था जिसे हटाने का भी निर्देश दिया गया है। अप्रैल में ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार 7 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज अप्रैल 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की बौछार होने वाली है। नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम वीडियो जियोहॉटस्टार और सोनीलिव पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। 4 अप्रैल को जियोहॉटस्टार पर जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी लवयापा रिलीज होगी। इसी दिन सोनीलिव पर अंडरकवर ऑफिसर की कहानी पर आधारित अदृश्यम सीजन 2 भी आने वाला है। 11 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी 2 और नेटफ्लिक्स पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म छावा रिलीज होगी। 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय साइको-थ्रिलर वेब सीरीज यू: द फाइनल सीजन दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। 25 अप्रैल को सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की क्राइम थ्रिलर ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर 11 अप्रैल को द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 भी स्ट्रीम होगी जिसमें राम और रावण के युद्ध को फिर से दिखाया जाएगा। दिशा सालियान केस: बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई पिता ने आदित्य ठाकरे समेत 4 लोगों पर CBI जांच की मांग की दिशा सालियान की संदिग्ध मौत का मामला फिर से चर्चा में आ गया है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि दिशा की मौत को आत्महत्या बताया गया था लेकिन इसके पीछे साजिश हो सकती है। 2020 में दिशा सालियान की मौत को लेकर कई सवाल उठे थे और इसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी जोड़ा गया था। अप्रैल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की बड़ी वापसी! सनी देओल अक्षय कुमार और संजय दत्त की फिल्में होंगी रिलीज जनवरी और फरवरी में बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और मार्च में सलमान खान की सिकंदर भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। लेकिन अप्रैल 2025 में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 10 अप्रैल को सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट रिलीज होगी जिसमें रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आएंगे। 11 अप्रैल को फुले नाम की बायोपिक फिल्म आएगी जिसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की कहानी को जीवंत करेंगे। 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की केसरी: चैप्टर 2 रिलीज होगी जो जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसी दिन संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज होगी जिसमें वह बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। इन फिल्मों के जरिए बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है।