सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 76500 के पार शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 500 अंक बढ़कर 76500 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 130 अंकों की बढ़त के साथ 23300 के करीब कारोबार कर रहा है। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही जहां निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.69% उछला। ऑटो इंडेक्स भी करीब 1% चढ़ा जबकि आईटी एफएमसीजी मेटल और फार्मा इंडेक्स में 0.50% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मामूली गिरावट रही। 💰 सोना पहली बार ₹91000 के पार चांदी में गिरावट सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1951 रुपए की बढ़त के साथ 91115 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले इसका भाव 89164 रुपए था। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। एक किलो चांदी का दाम 1251 रुपए घटकर 99641 रुपए हो गया जो पहले 100892 रुपए था। 🚀 जोमैटो ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने 600 कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव्स की छंटनी कर दी है। कंपनी ने पिछले साल ज़ोमैटो एसोसिएट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (ZAAP) के तहत इन्हें हायर किया था लेकिन AI प्लेटफॉर्म ‘नगेट’ के आने के बाद इनकी जरूरत खत्म हो गई। जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कस्टमर सपोर्ट को आसान और किफायती बनाएगा जिससे ऑटोमेशन के जरिए बिना कोडिंग और डेवलपर टीम के ही काम हो सकेगा। 🏦 SBI की डिजिटल सर्विस 8 घंटे रही डाउन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं आज 8 घंटे तक बाधित रहीं। UPI और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज में सुबह 8 बजे से यूजर्स को परेशानी हुई जिससे 5000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। बैंक ने दोपहर 12 बजे जानकारी दी कि एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण 1 अप्रैल को दोपहर 1 से 4 बजे तक ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस बंद रहेगी। हालांकि अभी भी कुछ यूजर्स को मोबाइल बैंकिंग में दिक्कतें आ रही हैं। 📊 आनंद राठी शेयर-स्टॉक ब्रोकर्स लाएगी ₹745 करोड़ का IPO आनंद राठी ब्रोकरेज ग्रुप की कंपनी आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड जल्द ही ₹745 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं। इससे पहले दिसंबर 2024 में DRHP फाइल किया गया था। यह कंपनी रिटेल HNI और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान करती है।