पटाखा फैक्ट्री में धमाके से हरदा-देवास के 21 लोगों की मौत फैक्ट्री में धमाके से हरदा-देवास के 21 लोगों की मौत गुजरात में एक पटाखा फैक्ट्री का बॉयलर फटने से मृत 21 मजदूरों के शव आज मध्यप्रदेश लाए जाएंगे। धमाका इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले हैं। 3 मजदूरों की हालत गंभीर है 5 मामूली रूप से घायल हैं। हादसा मंगलवार सुबह 8 बजे बनासकांठा के नजदीक डीसा में हुआ। सभी मजदूर हरदा और देवास जिले के रहने वाले थे। शव लेने पुलिस-प्रशासन टीम के साथ मंत्री नागर सिंह भी गुजरात गए हैं। बुधवार सुबह उन्होंने बताया कि देवास के 10 मजदूरों के शव उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किए जा चुके हैं। बाकी शव भी पोस्टमॉर्टम के बाद भेजे जाएंगे। सौरभ शर्मा और उसके साथियों को मिली जमानत! परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथियों को न्यायालय ने जमानत दे दी है. लोकायुक्त विभाग द्वारा 60 दिनों के अंदर चालान पेश न कर पाने की वजह से न्यायालय ने यह फैसला सुनाया है. लोकायुक्त के विशेष न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र ने इस मामले में जमानत के आदेश दिए हैं.गौरतलब है कि 55 किलो सोना और 10 करोड़ कैश कांड में लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा शरद जायसवाल और चेतन गौर को हिरासत में लिया था. जांच के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया था. हालांकि आरोपियों को यह जमानत केवल लोकायुक्त में दर्ज मामलों में ही मिली है. आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) में दर्ज मामलों में तीनों आरोपी अभी भी जेल में ही रहेंगे. किशोरी के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर इंदौर के एमटीएच अस्पताल में 15 साल की लड़की का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें उसके पेट से 8 किलो की बड़ी गठान निकाली गई। लंबे समय से उसे पेट में दर्द की शिकायत थी। दर्द बढ़ने पर उसके पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया। यह लड़की सरदारपुर इलाके की रहने वाली है। भोपाल-इंदौर में अच्छे टाउन प्लानर्स को साथ जोड़ें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मेट्रोपोलिटन सिटी डेवलपमेंट के लिए भोपाल और इंदौर के अच्छे टाउन प्लानर्स को सरकार के कामकाज से जोड़ा जाए। प्रदेश के सभी नगरों में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट्स जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। सीवरेज के लिए स्थायी प्रकृति के काम हों। शहरों के वेस्ट वाटर का नदियों में निस्तारण (डिस्पोजल) न होने पाए इससे हमारी नदियां प्रदूषित होने से बचेंगी। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट के साथ लिक्विड वेस्ट (गंदा पानी) के समुचित निस्तारण पर भी विशेष ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही की जाए। सॉफ्टवेयर से तय होगा नर्मदा परिक्रमा पथ प्रदेश में नर्मदा परिक्रमा पथ को सही तरीके से चिह्नित करने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर का नाम सॉफ्टवेयर फॉर आइडेंटिफिकेशन एंड प्लानिंग ऑफ रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर है। इसमें भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है जिससे नर्मदा परिक्रमा का मार्ग आसानी से तय किया जा सकेगा। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘रेडी टू स्टे’ आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। इन स्थलों की छत को सात लेयर से तैयार किया जाएगा जिसमें बल्ली बांस मिट्टी एमएस फ्रेम प्रोफाइल शीट और मिट्टी के खप्पड़ जैसी प्राकृतिक चीजों का उपयोग होगा। दीवारों पर मिट्टी और गोबर का लेपन किया जाएगा जिससे यह मजबूत और पर्यावरण के अनुकूल बनेगा। एमपी के 8 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट प्रदेश के नर्मदापुरम खंडवा नरसिंहपुर समेत 8 जिलों में बुधवार को ओले गिरने का अलर्ट है। भोपाल-जबलपुर में तेज आंधी चल सकती है। इसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन-टर्फ की वजह से प्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई।