Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Apr-2025

एंकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ संयुक्त भागीदारी में इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन ने वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप और इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन असिफा इंडिया ने वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्ट की घोषणा भोपाल में आयोजित एक समारोह में की । इन्हें मुंबई में 1 से 4 मई 2025 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीआईबी भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने वेव्स के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो पेशेवर उद्यमी निवेशक निर्माता और नवप्रवर्तकों को मनोरंजन क्षेत्र में जुड़ने सहयोग करने नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए शानदार वैश्विक मंच प्रदान करता है। यह कन्‍टेंट निर्माण बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगा।