नगर निगम के कर वृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कांग्रेस पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने खाया जहर 2 दिवसीय प्रवास पर आएंगे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह सरकारी स्कूलों की शिक्षा अब निजी स्कूलों से बेहतर-शेषराव यादव अपने बच्चे पर रखे विश्वास दुसरो से न करे तुलना -कलेक्टर राजीव भवन में शहर कांग्रेस कमेटी और मोर्चा संगठनों की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर निगम द्वारा जलकर और संपत्ति कर बढ़ाने के फैसले के विरोध में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो नेता प्रतिपक्ष हंसा अम्बर दाडेमहिला जिलाध्यक्ष किरण चौधरी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम की हाल ही में हुई सामान्य सभा में पारित कर वृद्धि के प्रस्ताव को जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ आगामी दिनों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन एवं 4 अप्रैल से फ़व्वारा चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी छिंदवाड़ा के चीचगांव में पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज जारी है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था जिसकी शिकायत पहले भी चौरई थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 3 अप्रैल की रात दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुँचेंगे इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिनमें जिला योजना समिति की बहुप्रतीक्षित बैठक भी शामिल है। यह बैठक विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि पिछले पांच वर्षों से यह आयोजित नहीं हो सकी थी। वर्ष 2019 में अंतिम बैठक के बाद से कई बार इसे प्रस्तावित किया गया लेकिन विभिन्न कारणों से निरस्त होता रहा। इस बार मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक सुनिश्चित की गई है जिसमें जिले के विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा होगी। शासकीय स्कूलों में आयेाजित चार दिवसीय प्रवेशोत्सव में प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि पहुंच रहे है। जहां उनके द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है। इसीक्रम में बुधवार को सागरपेशा स्कूल में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों से कहा कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार सुधार हो रहा है। कई स्कूलों में निजी विद्यालयों से भी बेहतर पढ़ाई हो रही है जो गर्व की बात है।. जिले भर के शासकीय स्कूलों में चार दिवसीय प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी बच्चों को प्रोत्साहित करने स्कूल पहुंच रहे है। इसीक्रम में बुधवार को चंदनगांव स्कूल में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल होने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार स्कूल पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया नवप्रवेशी बच्चों को अध्ययन सामग्री एवं पुस्तकें भेंट कर शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रों और अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर विश्वास रखें और उनकी तुलना दूसरों से न करें। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपनी क्षमता के अनुसार आगे बढ़ता है इसलिए उन्हें प्रोत्साहित करें और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहयोग करें। जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के मोरडोंगरी गांव में पारिवारिक विवाद के बीच सुलह कराने पहुंचे दामाद पर ससुर ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना सोमवार रात की है जब संजय शीलू अपनी पत्नी भजनवती के साथ मायके गया था। ससुराल में माता-पिता के झगड़े को रोकने के प्रयास में संजय पर ससुर ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पीड़ित की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिवपुरी थाना क्षेत्र के हर्रई में मंगलवार-बुधवार रात 2:30 बजे थ्रेसर की चपेट में आने से 42 वर्षीय सावित्री कुमरे की मौत हो गई। वह परिवार के साथ गेहूं की गहानी कर रही थीं जब उनकी साड़ी थ्रेसर की बेल्ट में फंस गई और वह मशीन में समा गईं। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को परासिया में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और शाम को अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि थ्रेसर का बेल्ट वाला हिस्सा खुला हुआ था जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरवाड़ा में छटियाई माता मंदिर के पास बुधवार सुबह 11:30 बजे गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक गोटेगांव से हैदराबाद जा रहा था तभी अचानक सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से बधित यातायात बहाल कराया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।