Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Apr-2025

मुख्यमंत्री द्वारा 20 भाजपा नेताओं को दायित्वों का बंटवारा तो किया गया है लेकिन इनमें ऐसे भी दायित्वधारी हैं जिन्हें दोबारा से दायित्व दिया गया है। इन्हीं में से एक हैं भगवत प्रसाद मकवाना जिन्हें उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष का दोबारा पद मिला है। जिसपर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पूर्व में भी राज्य के सफाई कर्मचारियों के मुद्दों को उठाते आए हैं और भाजपा सरकार में ही सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा की गई है और अब दोबारा से उन्हें यह दायित्व मिला है जिसके बाद अब फिर वे सफाई कर्मियों के हितों के लिए काम करेंगे। ईद की नमाज के बाद मंगलौर में एक कपड़ा लहराने की घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लहराया गया कपड़ा किसी देश का झंडा था या सिर्फ एक सामान्य कपड़ा। मामले की गहन जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती देर रात विभिन्न विभागों के लिए दायित्वों का बंटवारा कर दिया है जिनमें से एक नाम रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल का भी है जिन्हें पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष का दायित्व मिला है जिसपर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने अपने दायित्व को लेकर बताया कि जिस उद्देश्य को लेकर उन्हें दायित्व दिया गया है उसका वह पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। होटल और स्पा सेंटरों पर पुलिस ने की अचानक छापेमारी। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होने वाले होटल और स्पा सेंटरों पर पुलिस ने अचानक छापेमारी की। छापेमारी होने से संचालकों में खलबली मच गई। एक के बाद एक होटल और स्पा सेंटर में पुलिस की टीम पहुंची तो संचालक जांच को लेकर असहज नजर आए। पुलिस ने चेकिंग की तो 18 होटल और स्पा सेंटरों में नियमों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया। पुलिस ने पहले संचालकों को फटकार लगाई और फिर उन पर चालान काट जुर्माना लगाया। नवरात्र शुरू होते ही हरिद्वार जिले में कुट्टू के आटे से लोगों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला लगातार जारी है हरिद्वार के लक्सर रुड़की बहादराबाद क्षेत्र में कुटू के आटे के खाने से लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई है इसी क्रम में हरिद्वार की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी लगातार जिले भर में सघन चैंकिंग अभियान चलाए हुए हैं हरिद्वार के भगवानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कूटू के आटे की शुद्धता को लेकर छापेमारी की। यह कार्रवाई कूटू के आटे की गुणवत्ता को लेकर आई शिकायतों के बाद की गई। प्रदेश भर में राशन के गोदामों में घटतोली की शिकायतें आने को देखते हुए उत्तराखंड की खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक मामले मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिलों के पूर्ति अधिकारियों को 31 मार्च तक सभी राशन गोदामों में धर्म कांटे लगाने के निर्देश दिए थे जिस पर जनपद देहरादून ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। इस बात पर देहरादून के जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल ने कहा कि देहरादून जनपद के 6 बड़े गोदामों में आई.जी गढ़वाल द्वारा धर्म कांटे लगाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कालसी कोरबा और लाखामंडल के साथ जनपद के कुल 7 आंतरिक गोदामों में 1 क्विंटल के तराज़ू को हटाकर अब 3 क्विंटल के इलेक्ट्रिक तराज़ू लगाए गए हैं। : देवभूमि में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है लेकिन केदारनाथ क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है दरअसल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले घोड़े और खच्चरों में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस मिला है। जिसको लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है साथ ही केदारनाथ धाम में घोड़े खच्चरों की जांच के लिए कैंप भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही बाहर से आने वाले घोड़ा खच्चरों पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है जिससे बीमारियों का खतरा न बढ़े।