Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Apr-2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। वे 21 जनवरी से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। ईडी ने उन पर हर महीने ₹2 करोड़ घूस लेने का आरोप लगाया है। इससे पहले 15 जनवरी को ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। मामले की जांच जारी है और सभी की नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले माओवादियों ने संघर्ष विराम और शांति वार्ता का आह्वान किया है। सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति ने भारत सरकार से ऑपरेशन कागर रोकने और बिना शर्त संघर्ष विराम की मांग की है। यह पत्र तेलुगु भाषा में प्रवक्ता अभय द्वारा जारी किया गया है। शाह 4-5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे इससे पहले माओवादियों का यह कदम चर्चा में है। नक्सलियों द्वारा शांति वार्ता के लिए प्रेस नोट जारी करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा वाहवाही लूटने के लिए यह सरकार का प्रोपेगेंडा तो नहीं? बस्तर की शांति के लिए क्या बेहतर हो सकता है इस पर सरकार को निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि नक्सलियों की ओर से ठोस निर्णय आया है तो सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। CBI की कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि FIR 18 दिसंबर 2024 को हुई लेकिन 1 अप्रैल 2025 को सार्वजनिक की गई। बघेल ने पूछा कि गैम्बलिंग भारत में लीगल है या इलीगल? अगर लीगल है तो प्रोटेक्शन मनी का सवाल नहीं और अगर इलीगल है तो अब तक बंद क्यों नहीं हुआ? पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा कि ऑनलाइन बेटिंग लीगल है या नहीं? अगर लीगल है तो प्रोटेक्शन मनी का कोई मामला नहीं बनता और अगर इलीगल है तो इसे अब तक बंद क्यों नहीं किया गया? उन्होंने सवाल उठाया कि असीम दास के पास गाड़ी और पैसे कहां से आए? बीजेपी नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें मौजूद हैं लेकिन उसकी जांच क्यों नहीं हो रही? बघेल ने आरोप लगाया कि इस मामले में केंद्र सरकार का संरक्षण नजर आ रहा है। रायपुर ने पुलिस ने रियल इस्पात कंपनी के सामने एक ट्रक से 40.545 किलो गांजा जब्त किया जिसकी कीमत 4.05 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही 20 लाख रुपये मूल्य का ट्रक भी जब्त किया गया। कुल जब्ती 24.05 लाख रुपये की है। आरोपी इरफान सा दीवान (32) निवासी आनंद गुजरात ने ओडिशा से गांजा लाकर रायपुर में छड़ लोड करने के बाद इसे गुजरात ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने ट्रक के टूल बॉक्स में छिपाए चार बोरियों में गांजा बरामद किया। महादेव सट्टा एप मामले में CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस केस में कुल 21 आरोपी हैं जिनमें भूपेश बघेल आरोपी नंबर 6 हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कानून से बड़ा कोई नहीं। अगर पावर का दुरुपयोग होगा तो कार्रवाई तय है। उन्होंने कांग्रेस से जांच में सहयोग करने की अपील की।