Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Apr-2025

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे और लंबे समय से लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था और उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी पहचाना जाता था। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘उपकार’ ‘पूरब-पश्चिम’ ‘क्रांति’ ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता को आखिरी समय में ज्यादा तकलीफ नहीं हुई और उन्होंने शांति से दुनिया को अलविदा कहा। मनोज कुमार को उनके शानदार करियर के लिए 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड 1992 में पद्मश्री और 2016 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11 बजे मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। 🎥 पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर भारतीय फिल्मों का दबदबा भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसका जलवा बरकरार है। नेटफ्लिक्स पाकिस्तान की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की सूची में 6 भारतीय फिल्में शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ जो भारत में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी वह पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जा रही है और इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। इससे साफ है कि भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ रही है। 🎞️ ‘जाट’ ने रिलीज से पहले ही मचाया धमाल बनी सबसे चर्चित फिल्म सनी देओल रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है। आईएमडीबी की 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में ‘जाट’ पहले नंबर पर बनी हुई है। इसने रजनीकांत और प्रभास की बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘जाट’ में एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त टकराव दर्शकों को देखने को मिलेगा। आईएमडीबी की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फिल्म ‘साड़ी’ है जो अपनी अनूठी कहानी के लिए चर्चा में है जबकि तीसरे नंबर पर ‘संत ज्ञानेश्वरांची मुक्ताई’ नाम की एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक फिल्म है। 🎭 अक्षय कुमार की केसरी-2 के टीजर में विवाद सफाई में बोले अक्षय दिल्ली में ‘केसरी चैप्टर 2: द जलियांवाला बाग हत्याकांड’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने एक विवादित शब्द का इस्तेमाल किया जिस पर बवाल मच गया। अक्षय कुमार ने अपनी सफाई में कहा – 👉 हां मैंने वो शब्द इस्तेमाल किया। लेकिन लोग सिर्फ उसी शब्द पर ध्यान दे रहे हैं असल मुद्दे पर नहीं। गुलाम होना उससे भी बड़ी गाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे आर. माधवन और करण जौहर भी शामिल हैं। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसमें अंग्रेजों के अत्याचार और भारतीयों के संघर्ष को दिखाया गया है। 🎥 जयपुर में हवामहल के सामने प्रियंका चोपड़ा की शूटिंग प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में जयपुर में हवामहल के सामने एक कैफे में शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने अपने विदेशी दोस्तों को राजस्थानी संस्कृति और जयपुर के इतिहास के बारे में बताया। प्रियंका चोपड़ा तीन दिनों तक जयपुर में रुकीं और उन्होंने यहां कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इस समय साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के एक प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं।