ट्रेंडिंग
भोपाल। जेएसजी मेन 72 भोपाल ने अपने नवीन सत्र (2025-27) की शुरुआत रंगों और उमंग से भरी होली धमाल पार्टी के साथ की। यह भव्य आयोजन 30 मार्च 2025 रविवार को रॉयल रिसोर्ट भोपाल में हुआ जहां सदस्यों ने फूलों की होली हास्य कविताओं और मनोरंजक खेलों का भरपूर आनंद लिया।