बालाघाट जिले के बैहर में आदिवासी समुदाय ने धर्मांतरण और अंतर्जातीय विवाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर हजारों आदिवासी अपर कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जो लोग धर्म परिवर्तन या अंतर्जातीय विवाह करें उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ न दिया जाए।आदिवासी समाज का कहना है कि यह उनकी परंपराओं और संस्कृति के खिलाफ है। इस मुद्दे को लेकर आदिवासी संगठनों में रोष है और वे सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। मिशन सक्षम आंगनवाड़ी व पोषण अभियान के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए पोषण अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक सातवें पोषण पखवाड़ा का आयोजन होगा। जिसमें दैनिक कलेंडर के अनुसार गतिविधियों का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग से किया जाएगा। इसकी 4 प्महत्वपूर्ण थीम प्रस्तावित है। इसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर केंद्रीत गतिविधि पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सी- मेम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन बच्चो में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर बल शामिल है कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज स्कूल) बालाघाट में पुस्तक मेले का आयोजन 05 06 एवं 07 अप्रैल को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। डीईओ श्री एके उपध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक मेला आयोजन किये जाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुलभ दर पर पुस्तके गणवेश व स्टेशनरी उपलब्ध कराना है। इस पुस्तक मेले में निजी स्कूलों के गणवेश और स्टेशनरी की वस्तुए सुलभ दर पर उपलब्ध कराई जायेगी। मेले में बालाघाट शहर के 18 पुस्तक विक्रेता गणवेश विक्रेता एवं स्टेशनरी विक्रेता सुबह 10 से शाम 6 बजे तक स्टॉल लगाएंगे। कलेक्टर श्री मृणाल मीना और एसपी श्री नगेंद्र सिंह संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहें कार्यो की समीक्षा कर रहें है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आरसीपीएलडब्ल्यू और एससीए के तहत सड़को के अलावा बिजली नेटवर्क और स्वास्थ्य सेवाओं के कार्य प्रचलित है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत प्रचलित कार्यो में 4 सड़के मई तक 4 सड़के 4 जून माह और शेष सड़को का दिसम्बर 2026 तक कुल 21 सड़कें पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।