EMSTV
18:47 (2 hours ago)
to me
उत्तराखंड की धामी सरकार ने हाल ही में राज्य के कई स्थानों के नाम बदले हैं। देहरादून के मियांवाला का नाम बदलने पर स्थानीय निवासी राजपूत समुदाय ने विरोध किया है। उनका कहना है कि यह नाम उनके पूर्वजों के सम्मान में दिया गया था जिसे सरकार ने मुस्लिम का मियां समझकर बदल दिया है।उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में राज्य के कई अलग-अलग स्थानों ने नामों में बदलाव किया है जिनमें देहरादून का मियांवाला भी शामिल है। इस पर मियांवाला के स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने जिलाधिकारी डीएम बंसल के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह तक अपनी बात पहुंचाई। उनका कहा है कि सरकार ने गलतफहमी के चलते मियांवाला का नाम रामजीवाला किया है। इस स्थान का नाम मियांवाला के मियां पदवी के कारण पड़ा है मियां उपाधि मियांवाला के मूल राजपूत परिवारों को मिली थी। इन राजपूत परिवारों का टिहरी रिसासत से सीधा संबंध रहा है।
काशीपुर में 2 अप्रैल की रात दुकान से सामान लेने गई दीक्षा नामक युवती का कार सवार दो लोगों ने अपहरण कर लिया। युवती के शोर मचाने और कार के खेत में फंसने से वह उतरकर भाग गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों जसविंदर और जसपाल सिंह उर्फ मोनू को अलीगंज रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। एसपी क्राईम निहारिका तोमर ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। त्वरित खुलासे के लिए पुलिस की सराहना हो रही है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा रोड पर देवबंद के रहने वाले एक व्यक्ति ने मंगलौर के ही कुछ लोगोपर मारपीट कर तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख रुपये लूटने का गंभीर आरोप लगाया जिसको लेकर पीढ़ित ने मंगलौर पुलिस चौकी में तहरीर भी दी है l वहीं पुलिस संबंधित मामले को लेकर सी सी टी वी कैमरे के फुटेज खँगालने में लगी हुई है पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को पुख़्ता कराने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी इसी लिए अभी तक पुलिस ने मामले को लेकर कार्यवाही शुरू नही की l
काशीपुर के स्टेडियम चौराहे पर देर शाम पुलिस कुमाऊँ महानिरीक्षक के निर्देशन और बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेश पर ड्रिंक एन्ड ड्राइव करने बालो पर चेकिंग अभियान चला कर चलानी कार्यबाही की गई काशीपुर के स्टेडियम चौराहे पर सी ओ काशीपुर सहित कई चौकी प्रभारी यातायात पुलिस के प्रभारी चेकिंग के दौरान मौजूद रहे l काशीपुर सी ओ दीपक सिंह ने बताया शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही का अभियान लगातार समय-समय पर जारी रहेगा l
लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। रजत कौशिक नामक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वानप्रस्थ आश्रम घाट पर गंगा स्नान के दौरान उनका मोबाइल जरूरी सामान और गाड़ी की चाबी चोरी हो गई। पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास चेकिंग की और पुराने अपराधियों की जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने हरिशंकर चौधरी उर्फ शंकर नेपाली और दीपक कश्यप को बीटल आश्रम रोड के पास से चोरी के मोबाइल और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
चार धाम यात्रा में इस बार उत्तराखंड पुलिस कुछ नए प्रयोग करने जा रही है। जिसको लेकर आईजी गढ़वाल और ट्रैफिक डायरेक्टर ने संयुक्त प्रेस वार्ता करी इस दौरान आईजी गढ़वाल ने बताया कि चार धाम यात्रा में नोडल अधिकारी के तौर पर वह सीधी निगरानी रखेंगे। साथ ही बताया कि इस बार चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है जिसका प्रभार एसपी ट्रैफिक देहरादून को दिया गया है जिसमें यात्रियों के रजिस्ट्रेशन ट्रेफिक फ्लो पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था साथ ही डेटा प्रबंधन के कार्यों को किया जाएगा।
बाबा बद्रीनाथ धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 04 मई से शुरू होने वाली बाबा बद्रीनाथ की यात्रा के लिए प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर ख़राब हुई सड़कों को और पुलों को मरम्मत का काम जोरो से चल रहा है ।लामबगड़ भूस्खलन छेत्र पर सभी पुलों और नालो को मजबूत किया जा रहा है। जे पी बैराज और लामबगड़ के छेत्र को चौड़ा करने का काम पूर्ण हो गया है। पातालगंगा के छेत्र में चौड़ी करण का कार्य गतिमान है ।