Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Apr-2025

प्रभारी मंत्री के निर्देश पेयजल प्रदाय में नही बरती जाएगी कोई लापरवाही खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई लड्डू फैक्ट्री बंद पानी फैक्ट्री को नोटिस आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी है बीमार प्रभारी मंत्री ने बच्चों पर फूलों से की वर्षा जिला योजना समिति की बैठक में ग्रामीण विकास पर नहीं हुई चर्चा - संजय पुन्हार प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को जिला योजना समिति की बैठक ली। इस बैठक में निर्धारित एजेंडा बिंदुओं को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था गेहूं उपार्जन जल जीवन मिशन और अन्य बिंदुओं को गहन समीक्षा हुई। एक तरफ जहां प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगरीय और ग्रामीण किसी भी क्षेत्र में पेयजल प्रदाय में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों ने जिला योजना समिति की बैठक को महज औपचारिकता बैठक बताया। कांग्रेस विधायकों का आरोप था कि प्रभारी मंत्री बैठक की औपचारिकता करके चले गए हैं। ‘मिलावट से मुक्ति अभियान’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्थित शुभम फूड्स लड्डू फैक्ट्री को स्वच्छता और लाइसेंस संबंधी अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। फैक्ट्री से लिए गए लड्डू के चार नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं लिंगा बायपास स्थित शिवशंकर एक्वा को वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट न होने के कारण नोटिस जारी किया गया। प्रशासन ने दोनों मामलों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। शहर एवं जिले में पदस्थ आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी विभिन्न बीमारियों की चपेट में हैं और इसके कारण वे ठीक से काम नहीं कर पाते। अभी ड्यूटी तथा थकान के कारण उनमें से अधिकांश को शुगर एवं रक्तचाप की बीमारी है। शुक्रवार को रक्षित केन्द्र के पुलिस अस्पताल में एसपी अजय पांडे तथा एएसपी आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में जिले के पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसमें शुगर मोटापा हाई बीपी के पीडि़त निकले। इसके अलावा 50 की उम्र पार कर चुके अधिकांश जवानों की नेत्र ज्योति भी कमजोर मिली है। मामले में जानकारी देते हुए आर.आई. आशीष तिवारी ने बताया कि जाँच शिविर में जिले के विभिन्न थानों के प्रभारी और कर्मचारी ने भाग लिया। जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शुक्रवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयेाजित किए जा रहे प्रवेशोत्सव में शािमल होने पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और कई रोचक प्रश्न पूछते हुए जल संरक्षण का महत्व समझाया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह और सांसद विवेक बंटी साहू ने छात्र-छात्राओं का फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं पाठ्य पुस्तकें और उपहार भी भेंट किये। प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों का विशेष स्वागत किया गया। उन्हें फूलों की वर्षा के साथ शिक्षा की दुनिया में पहला कदम रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उपहार स्वरूप पेन और पाठ्य पुस्तकें भेंट कर यह संदेश दिया गया कि शिक्षा ही उनके उज्जवल भविष्य की कुंजी है। नगर निगम द्वारा लगाए गए करों के खिलाफ कांग्रेस ने महा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत फव्वारा चौक से की। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने जल कर प्लास्टिक कर और उपभोक्ता कर में भारी वृद्धि कर जनता पर अनावश्यक बोझ डाल दिया है। नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने बताया कि यह अभियान शहर के 48 वार्डों में चलाया जाएगा और जनता से समर्थन जुटाया जाएगा। कांग्रेस ने भाजपा की हठधर्मिता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे जनविरोधी नीति करार दिया है। जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नगरीय पेयजल गेहूं उपार्जन और जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। हालांकि ग्रामीण पेयजल समस्या और खनिज मद की राशि पर कोई चर्चा नहीं हुई। जिला पंचायत सदस्यों ने मांग की है कि खनिज मद की राशि से ग्रामीण विकास शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश किया जाए। पंचायत सदस्यों ने इस विषय पर अलग बैठक बुलाने का अनुरोध किया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा सके। छिंदवाड़ा। जिले में गिरते जलस्तर और संभावित पेयजल संकट को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अनुशंसा पर प्रशासन ने जिले को 15 जून या वर्षा प्रारंभ होने तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। आदेश के तहत बिना अनुमति निजी नलकूप खनन सार्वजनिक जल स्रोतों का गैर-पीने के उपयोग में प्रयोग और शासकीय नलकूपों के 150 मीटर के दायरे में बोरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 और आईपीसी धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देश पर हिवरखेड़ी चौकी पुलिस ने ग्राम केवलारी संभा में दबिश देकर 60.840 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की जिसकी कीमत 48320 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी अंगद वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में निरीक्षक गनपत सिंह उईके व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पी.जी.कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले को लगभग ३३ करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने पीएम श्री कॉलेज को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर नामकरण करने की घोषणा की इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों के लिए बनाए गए नवनिर्मित विज्ञान भवन का शुभारम्भ भी किया और विद्यार्थियों को बधाई दी। हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न चौक और बाजारों में आगमी 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा और पदयात्रा में शामिल होने सभी व्यापारियों को आमंत्रण दिया।सभी से निवेदन किया कि राम जन्मोत्सव के दिन अपना अपना प्रतिष्ठान बंद कर सभी लोग से आग्रह किया कि इस विशाल शोभायात्रा मै परिवार सहित शामिल हों। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष गुरजीत शंटी बेदी पूर्णिमा वर्मा श्रद्धा पटेल दिवाकर सदारंग योगेश सदारंग धर्मेंद्र मिगलानी अभिलाष गौहर शैलेन्द्र मालवी नवीन जैन सहित बड़ी संख्या में समिति से सदस्य इस दौरान उपस्थित रहे।