1. अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार को अंतिम विदाई दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का आज मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर लाया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हुआ था। देशभक्ति फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से जाना जाता है। अंतिम विदाई में अमिताभ बच्चन प्रेम चोपड़ा सहित कई बड़े सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 2. सैफ अली खान हमला केस में बड़ा खुलासा अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी से बरामद चाकू के तीन टुकड़े—सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला हिस्सा वारदात स्थल से मिला हिस्सा और आरोपी के पास से मिला टुकड़ा—सभी एक ही चाकू के हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हैं और जमानत दी गई तो वह बांग्लादेश भाग सकता है। अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी। 3. क्या बन रही है बजरंगी भाईजान 2? सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने हाल ही में फिल्म के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है और दोनों के बीच एक नई कहानी पर चर्चा हुई है जो बजरंगी भाईजान 2 हो सकती है। फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है। 4. सलीम खान और सलमान खान के रिश्तों पर बयान सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बेटे के साथ रिश्तों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब सलमान कुछ ऐसा करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आता तो वे महीनों तक उनसे बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में सलमान उनसे बिना बात किए ही घर से बाहर निकल जाते हैं। हालांकि बाद में सलमान आकर माफी मांगते हैं और अपनी गलती स्वीकार करते हैं। 5. छोरी 2 में निगेटिव किरदार में नज़र आएंगी सोहा अली खान सोहा अली खान जल्द ही हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 में एक नए अवतार में नजर आएंगी। पहली बार वह फिल्म में निगेटिव रोल निभा रही हैं। अपने किरदार ‘दासी मां’ को लेकर सोहा ने कहा कि यह रोल अब तक निभाए गए उनके सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है और उनके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इनाया अब यह फिल्म नहीं देख पाएगी क्योंकि वो संघर्ष और डरावने दृश्य नहीं देख पाती।