PM मोदी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के तीन दिन के दौरे पर हैं। शनिवार सुबह पीएम मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके से मिलने पहुंचे हैं। यहां उनका रेड कार्पेट पर तोपों को सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया है। वे कल रात थाईलैंड दौरे के बाद श्रीलंका पहुंचे थे। यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी की श्रीलंकाई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से भी मुलाकात होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ मुलाकात में तमिल समुदाय को ज्यादा अधिकार देने की मांग उठा सकते हैं। इसके अलावा दोनों रक्षा और आर्थिक मामलों पर चर्चा करेंगे। साथ ही पिछले साल हुए द्विपक्षीय समझौते को अंतिम रूप देंगे। सैफ अली हमला केस-तीनों टुकड़े एक ही चाकू के निकले एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमला केस में आरोपी शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका पर शुक्रवार को मुंबई की एक कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी से बरामद टुकड़ा वारदात की जगह से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा तीनों एक ही चाकू के हैं। पुलिस ने कहा- आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। चेतावनी के बाद भी नहीं रुका घुसपैठिया मारा गया जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बीएसएफ (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घटना 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात जम्मू में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आरएस पुरा सेक्टर में हुई जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुलियां सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने एक व्यक्ति को सीमा पार करते देखा। उसे चेतावनी दी गई लेकिन वह नहीं रुका और भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता रहा। सुरक्षा को देखते हुए जवानों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान-MP समेत 8 राज्यों में अगले 6 दिन हीटवेव देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में आज तेज गर्म का मौसम बना रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिन राजस्थान मध्यप्रदेश हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश हिमाचल पंजाब और गुजरात में हीटवेव की आशंका जताई है। इससे तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। इधर मौसम विभाग ने मुंबई में आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवाएं 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं केरल में भी तेज बारिश के आसार है। IMD ने इडुक्की त्रिशूर पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चुनाव के कारण हाई सेरेण्डरी फस्ट इयर की रीक्षाएं रद्द असम सरकार ने पंचायत चुनावों के कारण हाई सेरेण्डरी फस्ट इयर की परीक्षा के बचे हुए विषयों की परीक्षा नही लेने का फैसला किया है। राज्य शिक्षा बोर्ड के फैसले के अनुसार मार्च 2025 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को 2026 में एचएस फाइनल परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। ममता बनर्जी के इस्तीफे और उन्हें जेल भेजने की मांग पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और उन्हें जेल भेजने की मांग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि ममता शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जेल जाने वाली दूसरी मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला ऐसे ही एक मामले में 2013 में जेल गए थे। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 8 राज्यों में प्रदर्शन वक्फ संशोधन बिल के संसद से पास होने के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पश्चिम बंगाल गुजरात बिहार झारखंड तमिलनाडु तेलंगाना कर्नाटक असम में मुस्लिमों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें महिला-बच्चे भी शामिल हैं। ट्रम्प बोले- चीन ने घबराकर टैरिफ लगाया भारी पड़ेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के 34% टैरिफ लगाने के फैसले को घबराहट भरा बताया है। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चीन ने गलत कदम उठाया है। वे घबरा गए हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते। चीन का जवाबी टैरिफ उन्हें बहुत भारी पड़ेगा। अमेरिका ने दुनिया के 60 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसमें चीन पर 34% टैरिफ लगाया है। इससे पहले ट्रम्प चीन पर एक महीने में दो बार 10%-10% टैरिफ लगा चुके हैं जिससे कुल टैरिफ 54% तक पहुंच चुका है।