दमुआ में गौमाताओं को ज़हर देकर की हत्या 8 गायों का कराया गया पोस्टमार्टम फॉरेस्ट गार्ड को पिकअप ने रौंदा मौके पर मौत पुलिस ने लौटाए 37.95 लाख के गुम हुए मोबाइल बींझावाड़ा में मिलेगी स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधाएं - बंटी साहू हिंदू उत्सव समिति ने 400 मंदिरों में किया मिष्ठान व आतिशबाजी वितरण दमुआ में गौमाताओं को ज़हर देकर मारने की घटना सामने आई है जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मामले की सूचना मिलते ही दमुआ थाना प्रभारी आशीष सिंह ठाकुर उप निरीक्षक तरुण मरकाम सागर डेहरिया सुरजीत हनुमत और थाना स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मौके पर मृत मिली 8 गौमाताओं का पोस्टमार्टम करवाया और उन्हें विधिवत अंतिम विदाई दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है वहीं स्थानीय लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। छिंदवाड़ा के परासिया रोड पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में फॉरेस्ट गार्ड जय कुमार कुमरे की मौत हो गई। नशे की हालत में वह सड़क पर वाहनों को रोकने की कोशिश कर रहा था तभी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही गार्ड की मौत हो गई। जय कुमार मूलतः सिवनी के मेघा गांव का निवासी था और फिलहाल चंदनगांव में रह रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सीसीटीवी फुटेज में हादसे की पुष्टि हुई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छिंदवाड़ा पुलिस ने चैत्र नवरात्र पर्व के दुर्गाष्टमी के अवसर पर आमजन को खास तोहफा देते हुए 37 लाख 95 हजार रुपये कीमत के 201 गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे व एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देशन में सायबर सेल टीम ने जिले व बाहरी राज्यों से ये मोबाइल तकनीकी सहायता से ट्रेस कर बरामद किए। वर्ष 2025 में अब तक कुल 452 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 84.76 लाख रुपये है सफलतापूर्वक लौटाए जा चुके हैं। ये मोबाइल शासकीय कर्मचारी विद्यार्थी मजदूर किसान व्यापारी ऑटो चालक सहित अन्य वर्गों के थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोबाइल लौटाए जाने पर लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई। छिंदवाड़ा जिले के चौरई तहसील स्थित ग्राम बींझावाड़ा में सांसद बंटी विवेक साहू ने 93 लाख 25 हजार रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार छोटे गांवों तक हर मूलभूत सुविधा पहुंचा रही है। अब ग्रामीणों को इलाज और शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सांसद बंटी साहू ने बींझावाड़ा में 65 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र 18.25 लाख की लागत से प्राथमिक शाला भवन और 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया सांसद ने सभी ग्रामीणों को अष्टमी और रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ अप्रैल के पहले पखवाड़े में छिंदवाड़ा आ रहे हैं। तीन दिनी उनका दौरा 11अप्रैल से शुरू होगा। वे इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। मिली जानकारी के अनुसार नेताद्वय 11 से 13 अप्रैल तक छिंदवाड़ा में रहेंगे। हिंदू उत्सव समिति द्वारा शहर के लगभग 400 छोटे-बड़े मंदिरों में भव्य आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्याम टॉकीज स्थित श्रीराम मंदिर से की गई। इस दौरान हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष शंटी बेदी धर्मेंद्र मिगलानी अरुण शर्मा हिमाचल ठाकुर योगी मालवी और राजकुमार उपस्थित रहे। समिति ने बताया कि 6 अप्रैल रविवार को दोपहर 12 बजे चारफाटक स्थित श्री दादाजी धूनी वाले मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिसमें पूजन पाठ आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया जाएगा एवं हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने कल रामजन्मोत्सव में निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने के लिए शहरवासियों से आव्हान किया है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी केसरी नंदन हनुमान मंदिर में वर्ष भर बंद रहने वाली दान पेटियों को शनिवार को प्रशासन की निगरानी में खोला गया। एसडीएम और तहसीलदार के निर्देशानुसार अधिकारियों की टीम ने मंदिर में पहुंचकर पेटियों की नगदी गिनती शुरू की। इस दौरान मंदिर में आरआई पटवारी और पुजारी मौजूद रहे। गिनती पूर्ण होने के पश्चात पंचनामा तैयार कर चढ़ावे की राशि मंदिर समिति को सोंपी जाएगी षष्ठी माता मंदिर में अष्टमी पर हुआ हवन व कन्या भोज कल निकलेगी कलश यात्रा चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर षष्ठी माता मंदिर में अष्टमी के दिन विधिवत हवन पूजन किया गया। पूजा उपरांत भक्तिभाव से कन्या भोज का आयोजन किया गया मंदिर परिसर हवन में भक्तों की भारी भीड़ रही और पूरे वातावरण में देवी मंत्रों की गूंज सुनाई दी। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि रविवार शाम 4:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी सर्वमंगला दुर्गा मंदिर में हुआ सुहागले पूजन को-ऑपरेटिव बैंक कॉलोनी स्थित सर्वमंगला दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को महिला मंडल द्वारा पारंपरिक सुहागले का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में एकत्र होकर एक-दूसरे को मिठाई और ओली भेंट की। पूजा-अर्चना के पश्चात महिलाओं ने सामूहिक रूप से जस गीतों की प्रस्तुति दी जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी और उत्साहपूर्ण आयोजन ने कार्यक्रम को खास बना दिया।