Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Apr-2025

चारधाम यात्रा के शुरुवाती दिनों में वीआईपी दर्शन रहेगा बैन उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए आतुर लोग बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. लेकिन यहां वीआईपी दर्शन पर कमिश्नर गढ़वाल ने बड़ा फैसला लिया है . ऐसे में अब आने वाले दिनों में किसी को वीआईपी दर्शन नहीं मिलेंगे. दरअसल हाल ही में गढ़वाल कमिश्नर ने वीआईपी दर्शन पर आगामी कुछ समय के लिए रोक लगाने का फैसला किया जिसकी जानकारी आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने दी । उन्होंने बताया कि हाल ही में गढ़वाल कमिश्नर ने बैठक के दौरान ये दिशा निर्देश दिए है कि यात्रा की पीक के समय किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा । शासन स्तर से सभी राज्यों को लिख दिया गया है कि उनके वीआईपी का बहुत स्वागत है लेकिन एक श्रद्धालु की तरह ।ओर अगर शुरुवाती दिनों में कोई वीवीआईपी आयेंगे तो उन्हें सभी श्रद्धालुओ के समान वही सुरक्षा और अन्य व्यवस्था बनाके दी जाएगी लेकिन शुरुवात में वीआईपी दर्शन सख्ती के साथ बैन किया है। चार धाम यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन रोकने को लेकर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने चार धाम यात्रा की बैठक के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों को खबरदार किया है। चेतावनी दी है यदि कोई भी व्यक्ति या ट्रैवल एजेंट फर्जी रजिस्ट्रेशन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मौका किसी को नहीं दिया जाएगा। फर्जी रजिस्ट्रेशन करके भी ट्रैवल एजेंट श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खेलते हैं। वर्ष 2024 की यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। यह फर्जी रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड ही नहीं बल्कि दिल्ली और अन्य राज्यों में बैठकर किए गए थे। इस बार पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन को रोकने के लिए भी कारगर कदम उठाए है। पिरान कलियर में कल वक़्फ़ बिल से नाराज़ उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूँकने के दौरान एक बच्चे को जबरदस्ती पैशाब करने के लिए जलते हुए पुतले की तरफ धकेला जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है वही इसी के चलते पिरान कलियर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया पूरे मामले में एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल का कहना है कि पुतला फूंके जाने के मामले में अभी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है बाकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है रामनगर आसपास के क्षेत्र में स्थित प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी से जहां एक और अभिभावकों की जैब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है तो वहीं स्कूलों की मनमानी से लोग काफी परेशान है इसको लेकर शुक्रवार को एसडीएम राहुल शाह एवं तहसीलदार कुलदीप पांडे के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रामनगर एवं पीरुमदारा क्षेत्र में स्टेशनरी विक्रेताओं की दुकानों पर अचानक छापा मार कार्रवाई की छापा मार कार्रवाई के दौरान टीम को दुकानों पर काफी अनियमितता मिली इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि कुछ स्कूल संचालकों द्वारा अपनी मनमानी के चलते एनसीईआरटी की किताबों के अलावा महंगी प्राइवेट बुके बच्चों को खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है इसके साथ ही स्कूल की यूनिफॉर्म को लेकर भी शिकायत मिल रही है तो वहीं उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा की गई फीस वृद्धि को लेकर भी अभिभावकों की लगातार शिकायत मिल रही है उन्होंने कहा कि इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज यह कार्रवाई की गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में वित्त विभाग की समीक्षा बैठक की । बैठक के दौरान धामी ने सभी विभागों को दिसंबर माह तक अपने बजट का कम से कम 80% व्यय करने GST कलेक्शन बढ़ाने और बजट व्यय की पारदर्शी व समयबद्ध निगरानी हेतु डिजिटल सिस्टम सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया सीएम ने केन्द्र और राज्य के समन्वय से संचालित योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता में रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्य की 13 प्रतिशत से अधिक GSDP वृद्धि दर बीते वर्षों में हमारी प्रगति को दर्शाती है। उन्होंने कहाँ अब हमारा लक्ष्य इसे और तेज करना है जिसके लिए मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर विभागों द्वारा प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की हमारी सरकार प्रदेश की सशक्त आर्थिक व्यवस्था हेतु ठोस और दूरदर्शी प्रयास करने के लिए सतत क्रियाशील है। देहरादून के कारगी चौक स्थित कूड़ा डंपिंग जोन से लोगों की लगातार आ रही शिकायतों के बीच कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने खुद कूड़े से आती हुई दुर्गंध और उसे परेशान लोगों की समस्याओं को जाना। इसके बाद वह देहरादून के मेयर के पास पहुंचे व ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि कारगी चौक के नजदीक बरसों से कूड़े के ढेर ने जहां सड़क मार्ग को बाधित किया हुआ है वही उससे आती दुर्गंध आसपास के क्षेत्र में लोगों की बीमारी का कारण भी बन रही है। इसके साथ ही मेयर सौरभ थपलियाल ने भी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने की बात के साथ ही इसका समाधान निकालने की भी बात कही।