Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Apr-2025

चैत्र नवरात्रि का पर्व जिलेभर में आस्था व भक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। 30 मार्च से आरंभ हुए इस पर्व की अष्टमी तिथि 5 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में माता महागौरी की विधिवत पूजा की गई। गौली मोहल्ला स्थित काली मंदिर में श्रद्धालुओं ने हलवा पूरी चना आदि पकवानों की अठवाई चढ़ाई। कालीपाठ मंदिर में हवन महाआरती व महाप्रसादी वितरण हुआ। भक्तों ने कन्या पूजन कर भंडारा कराया। मंदिरों में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। 6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिसमें मंदिरों व घरों में स्थापित जवारा व कलश विसर्जन के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बालाघाट शुक्रवार को कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में गेहूं चना व सरसो का समर्थन मूल्य पर उपार्जन के सम्बंध में बैठक की। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि गेहूं के लिए 2156 किसानों ने चने के लिए 931 और सरसों के क्लियर 1325 किसानों ने पंजीयन कराया है। गेंहू के लिए 18 चना व सरसों के लिए 9-9 उपार्जन केंद्र बनाये गए है। गेंहू 2600 रुपये चना 5650 और सरसों 5950 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया रहा है। साथ ही किसानों के सत्यापन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। अभी सत्यापन के लिए पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण रुका है। इसके अलावा कलेक्टर श्री मीना ने खाद्य नागरिक आपूर्ति व वेयर हॉउस को निर्देश दिए है कि मिलो की जांच रिपोर्ट का व्यवस्थित रूप से आंकलन कर पूरी रिपोर्ट शीघ्रता से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिले में चैत्र नवरात्र और रामनवमी का पर्व इस वर्ष भी श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर को भगवा तोरण रंग-बिरंगी लाइटिंग और आकर्षक झांकियों से सजाया गया है। 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव और महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरित की जाएगी। शाम 4 बजे से श्रीराम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में डीजे धुमाल बैंड और केरल की चलित झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद द्वारा सभी रामभक्तों से आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में जिले में खाद्य विभाग की सक्रियता बनी हुई है। शनिवार को खाद्य विभाग के अमले द्वारा लालबर्रा बस स्टैंड के स्ट्रीट फूड वेंडर एवं ठेले खोम्चो में खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यवसायों पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई। अमले द्वारा बस स्टैंड स्थित आम का जूस एवं समीर मिक्स आइसक्रीम फालूदा पर कार्यवाही करते हुए आम का जूस एवं मिक्स आइसक्रीम लस्सी का नमूना जांच के लिए लिया गया। वहीं बिना खाद्य पंजीयन बाहर से आकर आम का जूस बेचने के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही आरओ वॉटर की शिकायत पर जांच करते हुए वैंनगंगा आरओ वॉटर एवं गंगाजल आरओ वॉटर के प्लांट पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस में उचित व्यवसाय कटेगरी नहीं होने पर नोटिस जारी किए गए। साथ ही साफ स्वच्छता संबंधी सुधार के बारे में दिशा निर्देश दिए गए। बालाघाट व्यक्ति यदि अपने आस पास की गंदगी और साफ सफाई पर ध्यान देकर साफ सफाई रखें तो सुंदर व सार्वजनिक स्थल साफ स्वच्छ और सुंदर रहेंगे। जन अभियान परिषद और सीएम सीएलडीपी के विद्यार्थियों सहित सीएमओ व तहसीलदार बालाघाट द्वारा किये गए श्रमदान से यही संदेश दिया गया। शनिवार सुबह मोती तालाब स्थित सीढ़ियों व आसपास के क्षेत्र में श्रमदान के लिए एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर पहले पानी मे डूबी पेड़ की शाखाओं सहित पानी की बोतलें प्लास्टिक कपड़े और अन्य सामग्री पावड़े के द्वारा निकाली गई। इसके बाद सीढ़ियों ओर फैली गंदगी को साफ करने के बाद वह स्थल अत्यंत सुंदर दिखने लगा। जिले में कलेक्टर श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्ही के निर्देशों पर जनअभियान परिषद द्वारा श्रमदान कर सफाई की गई। लामता तहसील के अंतर्गत भोंड़वा पंचायत के दौनी ग्राम पटवारी हल्का नंबर 17 के खसरा नंबर 160 चारगाह एवं छोटे झाड मद की भूमि मे लगे सैकड़ो ईमारती पेड़ एवं आल पाल प्रजाति के वृक्षों को दौनी निवासी कुम्हार पिता नीलकंठ जाति कलार ने अंधा धुंध कटाई कर पेड़ो को गिरा दिया गया है.। जिसकी शिकायत दौनी ग्राम के ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार लामता को किया गया जिसपर लामता तहसीलदार दसवंता मरावी हल्का पटवारी धीरज राय के साथ आनन फानन स्थल पहुंच कर निरीक्षण कर हल्का पटवारी को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसपर हल्का पटवारी धीरज राय दूसरे दिन लामता कोटवार दिलीप चौहान के साथ स्थल पहुंचकर सीमांकन कर मात्र 30 वृक्षों का कटाई का प्रकरण बनाकर तहसीलदार लामता को प्रस्तुत किया गया लामता तहसीलदार द्वारा उक्त प्रकरण को कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट को प्रेषित किया जाना बताया गया।