Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Apr-2025

रामनवमी पर जवारा व ज्योति कलश विसर्जन के साथ संपन्न हुआ चैत्र नवरात्रि पर्व धूमधाम से निकाली गई भगवान श्रीराम की शोभायात्रा पार्षद ने बुलेट वाहन की खरीदी में धोखाधड़ी व गबन करने का लगाया आरोप जगतजननी मां आदिशक्ति की पूजा उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में भक्तिमय माहौल के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। ६ अप्रैल को रामनवमी के दिन माता मंदिरों व घरों में स्थापित किये गये जवारा व ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। नवमी तिथि को मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में माता सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। नवमी के दिन भी श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन व हवन-पूजन कर जगह-जगह महाप्रसाद व भंडारा का भी आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। ३० मार्च से प्रारंभ हुआ चैत नवरात्रि का पर्व ६ अप्रैल को जवारा व कलश विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला मुख्यालय में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर मुख्यालय स्थित प्राचीन पुराने श्रीराम मंदिर व गोंदिया रोड स्थित नये राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शनार्थ व पूजा अर्चना करने राम भक्तों की आवा-जाही शुरू हो गई थी। दोपहर १२ बजे रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी गई। रामनवमी के अवसर पर पुराने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रीराम मंदिर से शाम को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कालीपुतली चौक से राजघाट चौक मेन रोड होते हुये महावीर चौक सुभाष चौक सराफा बाजार होते हुये हनुमान चौक पहुंचेगी। जहां भव्य आतिशबाजी की जाएंगी। तत्पश्चात शोभायात्रा नये राम मंदिर होते हुये आम्बेडकर चौक से पीजी कॉलेज समीप स्थित हनुमान मंदिर पहुंच संपन्न हुई। शोभायात्रा में राम धुन के अलावा जय-जय श्रीराम व जयकारा वीर बजरंगी की जयघोष से सारा शहर गुंजायमान हो गया। बालाघाट नगर पालिका के वार्ड नंबर २७ के कांग्रेस पार्षद आशुतोष डहरवाल ने अपने लिये बुलेट वाहन की खरीदी के मामले में धोखाधड़ी होने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की हैं। पीडि़त पार्षद आशुतोष ने बताया कि एक मोटर साइकिल अपने चाचा ललित डहरवाल के नाम से सत्कार आटो वल्र्ड से बुलट गाड़ी क्लासिक 350 मेटल ब्लैक खरीदा था। लेकिन मेरे साथ सत्कार ऑटो वल्र्ड गोंदिया रोड कोसमी बालाघाट द्वारा मोटर साइकिल खरीदी के नाम पर गंभीर रूप से आर्थिक धोखाधड़ी की गई है। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित बालाघाट महोत्सव में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्टॉल में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल ही नगर पालिका बालाघाट के दमकल अमले को दी गई। सूचना मिलते ही फायर अमला तत्काल ही मौके पर पहुंचा। तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं आग से स्टॉल में रखा सामान जलकर राख हो गया जिससे आयोजकों को आर्थिक नुकसान हुआ है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान की सक्रियता निरंतर बनी हुई है। इसी कड़ी में जन अभियान परिषद विकासखंड वारासिवनी द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मेहंदीवाड़ा एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर के सामाजिक कार्यकर्ता छात्रों द्वारा सामूहिक श्रमदान कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश प्रसारित किया गया। जिसमे हैंडपंप के पास की साफ सफाई कर रैली निकाली गई। साथ ही सभी उपस्थित लोगों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शपथ भी दिलाई गई।