1. जया बच्चन का वायरल वीडियो: महिला का हाथ झटका फैंस ने किया ट्रोल वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला का हाथ झटकते हुए नजर आ रही हैं। यह वाकया अभिनेता मनोज कुमार की प्रार्थना सभा के दौरान हुआ जब एक महिला ने पीछे से उन्हें टच किया। इस पर जया ने गुस्से में महिला का हाथ झटका और साथ खड़े व्यक्ति को डांटा भी। इस व्यवहार पर यूज़र्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि इतना घमंड किस बात का? 2. मनोज कुमार को बॉलीवुड का अंतिम सलाम देशभक्ति फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 4 अप्रैल को उनके निधन के बाद 5 अप्रैल को जुहू के पवनहंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद 6 अप्रैल को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे मौजूद रहे। 3. जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन एक्ट्रेस भावुक एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का आज सुबह निधन हो गया। वे बीते कई दिनों से हार्ट स्ट्रोक के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में ICU में भर्ती थीं। अंतिम विदाई के समय जैकलीन और उनके पिता बेहद भावुक नजर आए। मां की तबीयत बिगड़ने के बाद से जैकलीन लगातार हॉस्पिटल में मौजूद रहीं। 4. टोनी कक्कड़ ने नेहा और समय रैना का किया समर्थन सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपना नया गाना 100% रिलीज किया है जिसमें उन्होंने यूट्यूबर समय रैना और अपनी बहन नेहा कक्कड़ को सपोर्ट किया है। समय हाल ही में विवादों में रहे जबकि नेहा एक कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने को लेकर ट्रोल हुई थीं। टोनी ने कहा कि अच्छे लोग भी कभी-कभी गलतियां करते हैं। 5. रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का जन्मदिन सेलिब्रेशन साथ में? एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 5 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन ओमान के बीच पर मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा कीं। दिलचस्प बात ये है कि ठीक अगले दिन उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने भी बीच की तस्वीरें पोस्ट कीं। इससे फैन्स को यकीन हो गया कि दोनों ने बर्थडे साथ में मनाया। 6. अजित कुमार के फैंस पर टूटा बैनर हादसे से बाल-बाल बचे साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली की रिलीज से पहले फैंस की दीवानगी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 250 फुट ऊंचा बैनर गिर गया जिससे थिएटर के बाहर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।