Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
07-Apr-2025

दिल्ली-मुबंई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर फिर हुई पत्थरबाजी रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात झाबुआ जिले के थांदला टोल गेट से 6 किमी दूर रतलाम क्षेत्र में कार पर पत्थरबाजी हुई। कार ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को नहीं रोका। सीधे धामनोद (रतलाम) टोल नाके पर आकर रोका। धामनोद पुलिस चौकी पर पत्थर बाजी की सूचना दी। पत्थर लगने से कार के आगे के कांच टूट गए। अकील खान पिता नूरमोहम्मद खान पठान निवासी शेखजी मोहल्ला सैलाना पत्नी अमरीन को मायके छोड़ने थांदला गए थे। वापस लौटने के दौरान रविवार रात 8 बजे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे के थांदला टोल गेट क्रॉस कर रतलाम के क्षेत्र में पहुंचे। अचानक से कार पर पथराव हुआ। कार पर दो पत्थर लगे। आगे का कांच दोनों साइड से फूट गया। कांच के टुकड़े कार में बिखर गए। सीएम ने ​कहा-:सरकार नर्मदा परिक्रमा पथ विकसित करेगी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार काे रामनवमी पर नर्मदापुरम मैहर और चित्रकूट पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सुबह नर्मदापुरम पहुंचे सीएम ने धूनी वाले दादा की कुटी में अवधूत दादागुरु से भेंट की और हवन पूजन भी किया। इसके बाद नर्मदा नदी को अविरल बनाने और नर्मदा परिक्रमा पथ विकसित करने का संकल्प लिया। उन्होंने विभिन्न प्रजाति के 108 पौधों का पूजन किया। सीएम ने कहा कि नर्मदा पथ से होकर जाने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए भी सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। परिक्रमा वासियों के लिए धर्मशाला एवं अन्‍य व्यवस्थाएं प्राथमिकता से की जाएंगी। ताकि परिक्रमा वासियों के लिए सभी आध्यात्मिक गतिविधियां सरल एवं सुगम हो सकें। बीजेपी नेता शुभम अवस्थी पर FIR दर्ज जबलपुर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने भाजपा नेता शुभम अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। आरोप है कि शुभम अवस्थी ने कोरोना काल में आपदा के समय फर्जी डिग्री के आधार पर जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर बनकर काम किया। वह कोरोना संक्रमण काल के दौरान संदिग्धों के सैंपल इकट्ठा करता था और कोरोना पीड़ितों के उपचार में भी सहयोग करता था। आज पूरे एमपी में तेज गर्मी कल लू का अलर्ट मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का सिस्टम खत्म होते ही तेज गर्मी पड़ने लगी है। रविवार को भोपाल ग्वालियर उज्जैन समेत 14 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। रतलाम में सबसे ज्यादा 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को पूरे प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा जबकि मंगलवार से लू का अलर्ट है। 15 अप्रैल तक राजस्थान से सटे जिलों में लू चलेगी। वहीं 9 और 10 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगी उज्जैन के पास तराना में रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कोच के कांच फोड़ कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर गाड़ी को रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन मास्टर ने बताया कि आग बुझा ली गई है। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा कुत्ते ने 3 साल की बच्ची को जबड़े में दबाया ग्वालियर के पास कैलारस क्षेत्र में तीन साल की मासूम बच्ची पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। मासूम के होंठ के ऊपर और माथे पर कुत्ते ने दांत गड़ाकर मांस खींच लिया। इसके बाद बच्ची का चेहरा अपने जबड़े में दबाकर खींचकर ले जा रहा था। पास ही बच्ची की ताई बैठी थी। ताई ने पागल कुत्ते से मासूम को छुड़ाया। महिला अफसर के लिए एक लाख रिश्वत लेते पकड़ाया असिस्टेंट राजगढ़ में लोकायुक्त ने मत्स्य महासंघ की जिलाधिकारी के असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रकम कथित तौर पर जिलाधिकारी सुरेखा सराफ के लिए ली जा रही थी। सूचना मिलते ही अफसर ऑफिस और घर से फरार हो गईं। उनके मोबाइल नंबर भी बंद है। मामला रविवार का है। लोकायुक्त ने जिलाधिकारी सुरेखा और उनके अस्थायी कर्मचारी मुबारिक गौरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस और लोकायुक्त की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।