RJD नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नए वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए आज याचिका दायर करेगा। ये याचिका पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा और पार्टी नेता फैयाज अहमद लगाएंगे। नए वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब तक छह याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। आखिरी याचिका केरल के सुन्नी मुस्लिम संगठन केरल जमीयतुल उलेमा ने दायर की थी। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। भाषा विवाद के बीच PM का तमिलनाडु सरकार पर निशाना तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केंद्र सरकार के बीच नई शिक्षा नीति और ट्रायलैंग्वेज को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी रविवार को रामेश्वरम पहुंचे। इस दौरान CM स्टालिन न ही उन्हें रिसीव करने पहुंचे और न ही कार्यक्रम में पहुंचे। PM मोदी ने रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज और और अन्य योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। जनसभा के दौरान उन्होंने भाषा विवाद का जिक्र किए बिना DMK नेताओं और CM एमके स्टालिन को नसीहत दे दी। PM ने कहा- मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे डॉक्टरी की पढ़ाई तमिल भाषा में कराएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के कई नेताओं की चिटि्ठयां मेरे पास आती हैं। आश्चर्य की बात है कि कोई नेता तमिल में सिग्नेचर नहीं करता। तमिल का गौरव बने इसलिए इन लोगों को स्थानीय भाषा में सिग्नेचर करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट परिसर के 26 पेड़ों को ट्रांसप्लांट की मंजूरी सुप्रीम कोर्ट भवन के विस्तार के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने परिसर में खड़े 26 पेड़ों के ट्रांसप्लांट की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत नए कोर्टरूम कॉन्स्टीट्यूशनल कोर्ट जजों के चैबंर और वकीलों के लिए अच्छी सुविधाएं बनाई जाएंगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट प्रोजेक्ट डिविजन-1 और सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 26 पेड़ ट्रांसप्लांट करने की परमिशन मांगी थी। इसको जस्टिस जस्मीत सिंह की बेंच ने मंजूरी दे दी। एमपी - राजस्थान में हीटवेव 20 जिलों में अलर्ट राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। आज सोमवार को 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। रविवार को बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले 26 साल में बाड़मेर में अप्रैल के पहले हफ्ते में यह सबसे ज्यादा तापमान है। अगले कुछ दिन गर्म से राहत मिलने की संभावना नहीं है। इधर राजस्थान से आ रही गर्म हवा के चलते मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई रविवार रात हरिद्वार के इब्राहीमपुर गांव में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दिया। SP सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। मणिपुर में रैबीज से तीन की मौत 3 महीने में 749 लोगों को कुत्ते ने काटा मणिपुर में पिछले एक हफ्ते में चुड़ाचांदपुर जिले के न्यू जोवेंग गांव से सबसे अधिक रैबीज के मामले आए। इसके बाद अब प्रशासन ने यहां के कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा कुछ जगहों पर कन्टेनमेंट जोन भी बनाया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक जनवरी से अब तक 749 लोगों को कुत्तों ने काटा है जिसमें 3 लोगों की रैबीज से मौत हो चुकी है। अनंत अंबानी ने 170 किमी की पदयात्रा पूरी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने रविवार को अपनी 170 किमी की पदयात्रा पूरी की। अनंत तड़के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। अपनी यात्रा के समापन पर अनंत अंबानी ने भगवान द्वारकाधीश के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘ यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया था और उनका नाम लेकर ही इसे समाप्त करूंगा। मैं भगवान द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहता हूं।’ बांग्लादेश की यूनुस सरकार का भारत विरोधी एजेंडा जारी बांग्लादेश की सत्ता में शेख हसीना की जगह छात्र आंदोलन के बाद आए डॉ. मोहम्मद यूनुस की सरकार का भारत विरोधी रवैया जारी है। BIMSTEC समिट में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भी यूनुस सरकार ने चीन और पाकिस्तान को रणनीतिक जगहों पर अहम प्रोजेक्ट सौंप दिए हैं। बांग्लादेश ने मोंगला पोर्ट के विस्तार की जिम्मेदारी चीन को दी है। यह पोर्ट भारत के कोलकाता से सिर्फ 200 किलोमीटर दूर है। यूनुस की हालिया बीजिंग यात्रा के दौरान इस डील पर मुहर लगी। चीन ने इस पोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए 400 मिलियन डॉलर (करीब 3300 करोड़ रुपए) देने का वादा किया है। टैरिफ पर ट्रम्प बोले- आगे क्या होगा मैं नहीं जानता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को अमेरिका और दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट पर कहा कि ‘कभी-कभी किसी चीज को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।’ उन्होंने यह बात एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कही। वे फ्लोरिडा में गोल्फ खेलकर वॉशिंगटन लौट रहे थे। इस बातचीत में उन्होंने अपनी टैरिफ योजना से पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिए। रॉयटर्स के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि दूसरे देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया क्योंकि हमारा नेतृत्व मूर्खतापूर्ण था जिसने ऐसा होने दिया।