ट्रेंडिंग
बलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में चर्च के फादर डेविड पर हुए हमले के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम 5 बजे थाने का घेराव किया। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मामला तीन दिन पुराना है जब धर्मांतरण के शक में मंडला से आई एक बस को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोका और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान फादर डेविड के साथ मारपीट हुई। एडिशनल एसपी समर वर्मा के अनुसार तीन आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अन्य की तलाश जारी है। युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।