Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Apr-2025

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी: कल की 3% की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़कर 74100 के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी में भी 300 अंकों की तेजी दर्ज हुई और यह 22450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। सुबह के समय सेंसेक्स में 1200 अंकों तक की तेजी देखी गई थी। 🌍 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारी गिरावट: अमेरिका का डाउ जोन्स इंडेक्स 349 अंक यानी करीब 1% गिरकर 37965 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इसमें 1400 अंकों की गिरावट आई थी। बीते तीन कारोबारी दिनों में डाउ जोन्स करीब 10% लुढ़क चुका है। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है जिसमें कुछ बाजार 13% तक गिरे। अमेरिकी कंपनियों जैसे एप्पल नाइकी और इंटेल के शेयरों में 3% तक की गिरावट हुई। 💰 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस योजना ने छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के सपनों को हकीकत में बदला है। अब तक ₹32 लाख करोड़ के लोन बांटे जा चुके हैं जिनमें 68% लाभार्थी महिलाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हर मुद्रा लोन सम्मान स्वाभिमान और अवसर लेकर आता है। 🥺 गैस सिलेंडर हुआ महंगा: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 853 रुपए हो गई है जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी अब 550 रुपए देने होंगे। इससे पहले 8 मार्च को महिला दिवस पर 100 रुपए की कटौती की गई थी। 🏦 रेपो रेट में कटौती की उम्मीद: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की पहली बैठक का आज दूसरा दिन है। ऐसी संभावना है कि रेपो रेट में 0.25% की कटौती की जाएगी जिससे आने वाले समय में लोन सस्ते हो सकते हैं। इस बैठक के फैसलों की घोषणा 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा की जाएगी।