हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में फरवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस उसी समय से लूट में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही थी वहीं 7 अप्रैल सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नन्हेड़ा गांव में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश बाइक से फरार हो रहे है इस सूचना पर भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने तत्काल पुलिस टीम के साथ मिलकर बदमाशों की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी जिस पर पुलिस ने भी बदमाशों के ऊपर जवाबी फायरिंग कर दी इसी बीच एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया वहीं पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर बताया है इसी के साथ उसने मौके से फरार होने वाले अपने साथी का नाम शिवम बताया है वहीं बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ की सूचना मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस अब मौके से फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ रहे छात्र-छात्रओं को लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से 9 मोबाईल सांइस लैब की सौगात दी गई। मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय परिसर में मोबाईल सांइस लैब के विज्ञान माॅडलों का अवलोकन किया और 09 मोबाईल सांइस लैब को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ने राज्य के चार जिलों चम्पावत अल्मोड़ा देहरादून एवं पौड़ी के लिए मोबाईल सांइस लैब को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया था। यूकाॅस्ट के महानिदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 04 जिलों क्रमश: चम्पावत अल्मोड़ा देहरादून एवं पौड़ी में लैब ऑन व्हील्स का सफल संचालन रहा जिसके अभूतपूर्व परिणाम को देखते हुए राज्य के शेष जनपदों में आज लैब ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया गया।+ अपनी मांगों को लेकर डीएलएड प्रशिक्षु सैकड़ो की संख्या में राजधानी की सड़कों पर नजर आए। जहां वे बिंदाल पुल चकराता रोड से एकत्रित होकर यमुना कॉलोनी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास की ओर निकले लेकिन आवास से पूर्व ही भारी पुलिस बल के द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया जिसके चलते वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। डीएलएड प्रशिक्षुओं की मांगे हैं कि जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री अपने वादे को पूरा करें और द्वितीय चरण की भर्ती जल्द से जल्द शुरू की जाए। नंदा सुनंदा योजना के तहत जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है इसमें ऐसी बालिकाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते पढ़ाई छोड़ चुकी हैं उनको सहायता प्रदान की जा रही है जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा चेक भी वितरित किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एक प्रशासक होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी है कि शिक्षा को महत्व दें और यदि कोई शिक्षा से किसी कारणवश वंचित रहता तो उसे शिक्षा से जोड़ा जाए। रुड़की सिविल हॉस्पिटल से पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश सिविल हॉस्पिटल से फरार हुआ है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस की टीमें लगातार घायल बदमाश की तलाश में कांबिंग कर रहीं हैं पुलिस अधिकारी भी रुड़की पहुंच चुके हैं।गौरतलब है देर रात भगवानपुर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में बदमाश हरचंदपुर गांव निवासी अंशुल को गोली लगी थी जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया था।घायल अंशुल को कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया था जहां उसे अस्पताल के एक प्राइवेट रूम में उपचार दिया जा रहा था गढवाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने रूद्रप्रयाग पहुँच कर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं जिसमें समाज में बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने यात्रा को लेकर कहा की किस सरकार और प्रशासन द्वारा यात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है और इस बार यात्रा और भी भव्य होगी।