Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Apr-2025

तेज बारिश से मंडी में भींगा हजारो क्विंटल अनाज अर्बन सर्विस वॉश ऑन व्हील और क्लीन ऑन कॉल सेवा का हुआ शुभारंभ दर्दनाक सड़क हादसे में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत चार घायल IPL सट्टे पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन गिरफ्तारतीन फरार णमोकार दिवस पर निकाली गई जिनधर्म प्रभावना रैली बुधवार दोपहर अचानक बदले मौसम और तेज बारिश ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कुसमेली मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया जिससे किसान परेशान नजर आए।बारिश से पहले गेहूं की बोली 2650 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी थी लेकिन भीगने के कारण गुणवत्ता में गिरावट आने से बोली घटकर 2550 रुपये पर आ गई। मंडी परिसर में उचित व्यवस्था न होने के कारण कई किसान अपने अनाज को बचाने में असमर्थ रहे। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा अमृत स्व सहायता समूह के माध्यम से अर्बन सर्विस “वॉश ऑन व्हील” और “क्लीन ऑन कॉल” सेवा का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यह समूह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित किया गया है और अब यह शासकीय व निजी भवनों में सफाई सेवा प्रदान करेगा।समूह ने 10 सेवा प्रदाताओं को हायर किया है जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया और नगरवासियों से अपील की कि वे इस सेवा का भरपूर लाभ लें ताकि जुड़े वॉलंटियर्स को बेहतर आजीविका मिल सके। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय महापौर विक्रम आहके समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। पांढुर्णा तहसील के जाटलापुर के पास बुधवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वरुड (महाराष्ट्र) से पांढुर्णा आ रही कार का टायर फट गया और स्टीयरिंग लॉक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में दो बुजुर्ग महिलाओं 70 वर्षीय पार्वती भड़के और 65 वर्षीय स्वाति होले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शुभम होले और हेमराज रेवतकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार दो बालिकाएं भी घायल हुईं जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद वरुड रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि परिवार पांढुर्णा किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने IPL क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालबाग स्थित एक निजी होटल के पास एक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है।थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके से विशाल उर्फ वीरु पांडे को गिरफ्तार किया जिसके मोबाइल में Grrand02 नाम की सट्टा ID सक्रिय थी। यह सट्टा रैकेट सिवनी जिले तक फैला हुआ है जिसमें बंटी खरोले दयाराम बघेल और करण सूर्यवंशी जैसे आरोपी फरार हैं। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन 3000 रुपये नकद सहित कुल 1.43 लाख रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भगवान महावीर के 2624 वें जन्मकल्याण महोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। बुधवार को शहर में जिनधर्म प्रभावना रैली निकाली गई और मुख्य आयेाजन स्थल गोलगंज में विशाल जैन पचरंगा ध्वज फहराया गया। सुबह णमोकार दिवस पर समस्त महिला मंडलों ने अहिंसा स्थली गोलगंज में णमोकार मंत्र का जाप किया। सुबह 9 बजे अहिंसा स्थली में समस्त पदाधिकारियों सहित रविन्द्र जैन परिवार ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद विशाल जैन पचरंगा ध्वज फहराया गया। इसके बाद रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मंदिरों से पहुंची जहां ध्वजारोहण किया गया। जिला कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को इंदिरा तिराहा पर नगर निगम द्वारा जलकर को ₹175 से बढ़ाकर ₹260 करने मकान टैक्स में 10% वृद्धि एवं केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर में ₹50 व पेट्रोल की कीमतों में इज़ाफे के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरने में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी बात जनता के समक्ष रखी और इन बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और विरोध दर्ज कराया। नगर निगम टीम द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शीतल जल हेतु प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर विक्रम आहके कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन हुआ। गर्मियों के बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है जिससे कलेक्ट्रेट आने वाले नागरिकों एवं कर्मचारियों को ठंडा पानी मिल सके। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्याऊ से शीतल जल ग्रहण कर सेवा की शुरुआत की और नगर निगम की इस सराहनीय पहल की सराहना की। गांगीवाड़ा पेट्रोल पंप के पास एक दोपहिया वाहन चालाक गेहूं की थैली के कारण असंतुलित होकर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही चौपहिया वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक के हैंडल में फंसी गेहूं की थैली चलते समय हिल गई जिससे संतुलन बिगड़ गया और सीधा चौपहिया वाहन में जा घुसा। घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में सुबह तेज चिलचिलाती धूप के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ हल्के ओले भी गिरे जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम में ठंडक घुल गई।लंबे समय से हो रही गर्मी के बाद आई इस बारिश ने लोगों को राहत दी वहीं खेतों और पेड़ों पर भी नमी देखने को मिली। मौसम में बदलाव से जनजीवन थोड़ा प्रभावित हुआ लेकिन लोगों ने ठंडी फुहारों का आनंद भी लिया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बदलाव के संकेत दिए हैं। ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल के मार्गदर्शन में ब्रम्ह समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ब्रम्ह समाज प्रीमियर लीग (BSPL) का भव्य ऑक्शन संपन्न हुआ। फ्रेंचाइजी मॉडल पर आधारित इस लीग में 12 टीमों ने 120 खिलाड़ियों को बोली लगाकर अपनी टीमों में शामिल किया। ऑक्शन में प्रमुख अतिथियों के साथ शहर के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। ऑक्शन में खिलाड़ियों टीम मालिकों और आयोजकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लीग के मैच 21 से 25 अप्रैल तक बड़वन स्थित इनडोर टर्फ विकेट पर रात 6 बजे से 12 बजे तक खेले जाएंगे। आयोजन के दौरान बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। आयोजकों ने शहरवासियों से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु आयोजन में शामिल होने की अपील की है।