Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Apr-2025

ईवीएम से चुनाव बंद कराने और ओबीसी की जातिगत जनगणना सहित कई मांगों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में 9 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन किया गया। अम्बेडकर चौक से रैली निकालकर कोतवाली थाने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी दी। जिला प्रभारी रामदास ठवकर ने बताया कि सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह आंदोलन बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अन्य संगठनों के साथ मिलकर किया गया। मांगें पूरी न होने पर 1 जुलाई को भारत बंद का ऐलान भी किया गया। आंदोलन में करीब 50 से अधिक लोग शामिल हुए। रुपझर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख रुपये की चोरी की सामग्री और दो बाइक जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दामेश उर्फ छोटू गजानंद उर्फ दीपेश और देवस्वरुप शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 22 मार्च की रात एकलव्य आदर्श विद्यालय उकवा में लैपटॉप कंप्यूटर एलईडी टीवी समेत अन्य सामान की चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। चोरी का सामान आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। अन्य चोरियों को लेकर पूछताछ जारी है। जिले में रबी सीजन की धान की फसल पर पानी का संकट गहराने लगा है। सिंचाई के अभाव में फसल में पीलापन आने लगा है जिससे सूखने की आशंका बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष किसानों ने बड़े पैमाने पर धान की खेती की है लेकिन नदी-नाले सूखने और भू-जल स्तर गिरने से सिंचाई में दिक्कतें आ रही हैं। बालाघाट और वारासिवनी के विधायकों ने भीमगढ़ बांध से पानी दिलाने का प्रयास किया मगर बांध में भी जलस्तर कम होने से विभाग ने बालाघाट को पानी देने से इंकार कर दिया। इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार 9 अप्रैल को नवकार दिवस के अवसर पर बालाघाट उत्कृष्ट स्कूल मैदान में विश्व नवकार जप का आयोजन हुआ। रोटरी क्लब जितो महिला शाखा और जीबीएन फॉर्च्यून बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में जैन साध्वियों ने सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप कराया। इस अवसर पर सांसद भारती पारधी आईजी संजय सिंह नपाध्यक्ष भारती ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि और जैन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बालाघाट नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने जल संसाधन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल निगम और जलप्रदाय शाखा के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में भीमगढ़ थावर और माचागोरा जलाशयों में जलस्तर कम होने पर चिंता जताई गई। नपाध्यक्ष ने कहा कि यदि अभी से प्रयास नहीं किए गए तो ग्रीष्मकाल में गंभीर जलसंकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने परिषद सदस्यों के साथ कार्ययोजना बनाकर कलेक्टर से भेंट करने और ढूटी बांध से पेयजल संचयन की मांग करने की बात कही।