मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे जहॉ उन्होने पिता स्व. शेर सिंह धामी जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर अर्पित श्रद्धांजलि की उन्होंने कहा की पिताजी राष्ट्रभक्ति अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा उनके जीवन के मूलमंत्र थे। उन्होंने कहा सैन्य कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही हमें भी सादगी सत्य और समर्पण के मूल्य सिखाए। पिताजी मेरे लिए मार्गदर्शक प्रेरणा और आदर्श के सशक्त स्वरूप हैं। उनके विचार सिद्धांत और संस्कार आज भी मुझे हर निर्णय में दिशा देते हैं मुख्यमंत्री ने कहाँ उनकी पावन स्मृतियां मेरे जीवन की अमूल्य थाती हैं और उनका आशीर्वाद मेरी शक्ति । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तराखण्ड की टीम को रवाना किया। इस आयोजन में एथलेटिक्स फुटबॉल बास्केटबॉल हॉकी शूटिंग बैडमिंटन टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक कार्य हुए हैं। खेल इन्फ्रास्क्चर का तेजी से विकास हुआ है । प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों का हमेशा उत्साहवर्द्धन किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किये गये हैं। उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने सातवां स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड अब खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना चुका है। मंगलौर के एस एम आई गोदाम पहुँचकर केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने नारसन क्षेत्र के राशन डीलरों को ई मशीनें वितरित की इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों सहित अनेकों भाजपा के नेता भी शामिल रहे इस मौके पर पहुँची केबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी राशन डीलरों को पूरा राशन मिले इसकी व्यवस्था जल्द ही कि जा रही हैं साथ ही राशन डीलरों के हित मे जल्द ही कई कदम उठाए जाएंगे और सभी राशनकार्ड धरको को पूरा राशन मिले उसके लिए ही इन मशीनों का वितरण किया गया है l रुड़की क्षेत्र में खनन माफियाओं का पूरी तरह से बोलबाला है पर खनन पर कोई भी अधिकारी लगाम लगाने को तैयार नही है बात करें भगवानपुर क्षेत्र या लंढोरा क्षेत्र की तो यहाँ पर दिनरात खनन से भरे डम्पर और ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ रहे है जिसके चलते हर दिन कोई ना कोई हादसा होता आ रहा है कई लोगो की जाने भी इन खनन से भरे डम्परों और ट्रैक्टरों से हो चुकी है ताजा मामला बहदराबाद थाना क्षेत्र हलवा हेड से सामने आया है जहाँ एक खनन के ट्रैक्टर ट्रॉली के कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गई जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्यप्त है l बच्चे को कुचले जाने का सी सी टीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे खनन छोड़कर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले जाने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों के मुताबिक अब तक इसी गाँव मे इसी तरह से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है टिहरी पुलिस की साइबर सेल ने धनबाद झारखंड से एक ठग को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एटीएम कार्ड आधार कार्ड बैंक की चेक बुक सोने की ज्वेलरी मोबाइल एक कार और 1 लाख 30 हजार नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है टिहरी के एडिशनल एसपी जेआर जोशी ने बताया कि 4 जून 2024 को कैम्पटी निवासी एक महिला की दोस्ती फेसबुक पर युवक से हुई। युवक ने खुद को कनाडा निवासी मनीष चौधरी बताया। दोस्ती के बाद मनीष ने महिला को महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया। कुछ दिन बाद मुंबई एयरपोर्ट से 38 लाख रुपए का पार्सल आने की जानकारी महिला को मिली। इस पार्सल को रिलीज करने के लिए कस्टम चार्ज के नाम पर ऑनलाइन अलग-अलग खातों में 18 लाख रुपए महिला से जमा कराए गए। चारधाम यात्रा 2025 के लिए अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस बार कई सख्त नियम और तकनीकों को लागू किया है उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां बहुत जोरों-शोरों से चल रही हैं। आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण संख्या बढ़ रही है। अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। प्रशासन द्वारा इस बार चार धाम यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव स्तर के अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारा उद्देश्य है कि चारधाम आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन करके लौटें जूते या बूट पहनकर ही चलाने होंगे वाहन इस बार चारधाम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा जिसके लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इसके साथ ही भाजपा ने कई कार्यक्रम की शुरुआत भी कर दी है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा ने अपने स्थापना दिवस से लेकर के 25 अप्रैल तक के कार्यक्रम तय कर लिए है। उन्होंने कहा की पार्टी में आगामी पंचायत चुनावों के साथ 2027 तक की भी रणनीति बनाई जा रही है जिसके लिए व्यापक अभियान भी पार्टी द्वारा चलाया जाना है इसी के तहत सबसे पहले भाजपा के जो सक्रिय सदस्य बने है उनके सम्मलेन का आयोजन हो रहा है। मीडिया प्रभारी ने कहा की आंबेडकर जी की जयंती पर भी बस्ती चलो अभियान का कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाया जाएगा। फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर प्रधानमंत्री ने फिट रहो का मंत्र दिया। इसी को साकार करते हुए देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में IPL की तर्ज पर क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी कार्मिकों की 11 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 10 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगी। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व खेल मंत्री भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रतियोगिता को लेकर सोसायटी के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि इसके माध्यम से जहां एक ओर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा वही प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट का भी संदेश जाएगा।