मुस्लिम त्योहार कमेटी करेगी वक्फ बिल का विरोध वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में विरोध तेज होता जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध के बाद अब मध्य प्रदेश मुस्लिम त्योहार कमेटी ने भी इस बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कमेटी शुक्रवार 11 अप्रैल को जुमे की नमाज के बाद भोपाल के इकबाल मैदान इकट्ठा होने की अपील की है रीवा में प्रॉपर्टी डीलर को ढाई घंटे डिजिटल अरेस्ट किया रीवा के समान थाना क्षेत्र में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर को 680 करोड़ के बैंक घोटाले में फंसाने का प्रयास किया। ठगों ने पीड़ित पर मानसिक दबाव बनाते हुए उसे व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स साझा करने के लिए उकसाया। हालांकि पीड़ित ने ठगों की मंशा को भांपते हुए तत्काल कॉल रिकॉर्ड किया और पुलिस से संपर्क किया। दमोह में मिशन अस्पताल की कैथ लैब सील दमोह में हार्ट सर्जरी के दौरान 7 मरीजों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने मिशन अस्पताल की कैथ लैब को सील कर दिया। फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर ऐनकेम जॉन उर्फ डॉक्टर नरेंद्र यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। रीवा में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार रीवा पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रीवा से चोरी की गई बाइकों को अन्य जिलों में बेचते थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनके पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की हैं। शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद चारों को जेल भेज दिया गया मुरैना में किराना दुकान पर फायरिंग मुरैना के बानमोर कस्बे में गुरुवार देर रात एक किराना दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना में दुकान का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे टीकमगढ़ में हुआ दादा-दादी और नाती-पोतों का मिलन समारोह टीकमगढ़ के नजर बाग परिसर में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुभव और ऊर्जा संवाद नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में दादा-दादी अपने नाती-पोतों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन से हुई लोडिंग वाहन और ऑटो की टक्कर में चार घायल रतलाम में शुक्रवार तड़के दो बत्ती चौराहे पर सब्जी से भरे लोडिंग वाहन और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया निवाड़ी के लड़वारी गांव में दो दिन से लाइट नहीं निवाड़ी के लड़वारी गांव में दो दिन से लाइट नहीं:नाराज ग्रामीणों ने निवाड़ी-पृथ्वीपुर मार्ग पर एक घंटे तक लगाया जाम पुलिस ने समझाया निवाड़ी जिले के लड़वारी गांव में बिजली की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने निवाड़ी-पृथ्वीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। भिंड फोरेस्ट टीम ने लकड़ी तस्कर समेत पकड़ा वाहन भिंड जिले में वन विभाग की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ सौ कुंटल अवैध लकड़ी के साथ एक वाहन को जब्त किया है। चंबल और सिंध की बीहड़ से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।