Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Apr-2025

1.पाकिस्तान की रेव पार्टी में करीना कपूर का डांस वायरल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीना कपूर को पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी में डांस करते हुए दिखाया गया है। वीडियो देखकर फैंस हैरान रह गए लेकिन बाद में पता चला कि वह असली करीना नहीं बल्कि उनका एनिमेटेड अवतार है। वीडियो में नाइट क्लब की स्क्रीन पर उनका एनिमेटेड डांस चल रहा है। इस पर फैंस ने नाराजगी जताई और इसे बॉलीवुड का अपमान बताया। 2. जया बच्चन के तंज पर अक्षय कुमार का शांत जवाब हाल ही में सांसद जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा “अगर उन्होंने कहा है तो सही होगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसी फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है।” अक्षय के इस जवाब की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है। 3. क्या मेट गाला 2025 में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान? मेट गाला 2025 को लेकर एक नई चर्चा सामने आई है कि शाहरुख खान इस साल पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में नजर आ सकते हैं। यह अफवाह तब फैली जब उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने एक पोस्ट को लाइक किया जिसमें एक बॉलीवुड सुपरस्टार और एक प्रसिद्ध डिजाइनर के साथ आने की बात कही गई थी। फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। 4. इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवादों में साइबर सेल की सख्ती इंडियाज गॉट लेटेंट शो अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर विवादों में है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो के होस्ट समय रैना पैनलिस्ट रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत 50 से ज्यादा मेहमानों को समन भेजा है। आरोप है कि शो में जाति धर्म और जेंडर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं जो समाज के लिए गलत संदेश दे रही हैं। कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। 5. गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता टीवी शो ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शेफ रणवीर बरार का सम्मानचिन्ह – प्रसिद्ध चाकू – भी प्राप्त किया। गौरव ने कहा “इस जीत से मैं उन सभी को समर्पित करता हूं जिन्हें कभी मिसफिट कहा गया।” उन्होंने यह भी बताया कि शो ने उन्हें पूरी तरह से उनके कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला और शेफ विकास खन्ना व फराह खान जैसी हस्तियों से सीखने का मौका दिया।