Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Apr-2025

दिग्गी के खिलाफ भोपाल रतलाम में लगे पोस्टर वक्फ बिल को लेकर जहां मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बीजेपी इसे गरीब मुसलमानों के हक में मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बता रही है। भोपाल और रतलाम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर दिग्विजय सिंह की तस्वीर के साथ लिखा है- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन और धर्म के गद्दार। रतलाम में लगाए गए पोस्टर्स में भाजपा युवा मोर्चा रतलाम नीचे लिखा हुआ है। दिग्विजय सिंह के पोस्टर लगाए जाने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भारत का संविधान एक सांसद को सदन में अपनी बात रखने का अधिकार देता है। यदि वह अपने अधिकार का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ इस तरह की शब्दावली का प्रयोग किया जाता है। मंत्री बोले- तुम नौटंकी करने वाले लोग हो प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अधिकारियों को नौटंकी करने वाला बताया है। मंत्री ने कहा- तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो। मंत्री के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को शिवपुरी के पोहरी के ग्राम पंचायत देवपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान वे अधिकारियों पर गुस्सा हो गए। उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल भी किया। वे इस कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर निकल गए। गुरुवार को हुए इस घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। मोदी बोले-युद्ध संघर्ष मानवीय मूल्यों से जुड़ी चिंताएं हमारे सामने प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने परमहंस अद्वैत मत के तीन प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मोती हॉल पहुंचकर परमहंस अद्वैत मत के वर्तमान गुरु से मुलाकात की और फिर सत्संग हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल सीएम डॉ. मोहन यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। कर्नाटक के मेंगलोर से एमपी लाए गए दो किंग कोबरा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा तीन माह पहले आईएफएस सर्विस मीट के दौरान कागज के खिलौनों को सांप बताकर डराने का बयान देने और एमपी में किंग कोबरा की जरूरत बताने के बाद वन अफसरों ने एमपी में किंग कोबरा लाने का इंतजाम किया है। कर्नाटक के अफसरों से संवाद के बाद मेंगलोर से दो किंग कोबरा को पांच दिन पहले यानि सोमवार को भोपाल लाए गए हैं। जिन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। एमपी का वन महकमा इसके बदले दो टाइगर कर्नाटक के वन महकमे को देगा जो गर्मी के बाद यहां से शिफ्ट किए जाएंगे। MP को मिला एक और वन्यजीव अभयारण्य राज्य शासन ने सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को मध्यप्रदेश का 25वां अभयारण्य घोषित कर दिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अभयारण्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य-प्राणियों का संरक्षण एवं संवर्धन होगा। साथ ही पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रृंखला मजबूत होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य सागर जिले के उत्तर सागर वन मंडल तहसील बंडा एवं शाहगढ़ वन क्षेत्र के 25864 हेक्टेयर (258.64 वर्ग किलोमीटर) आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा होगी। सौरभ की मां पत्नी साले और जीजा को जमानत आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा पत्नी दिव्या शर्मा मौसेरे जीजा विनय आसवानी और साले रोहित तिवारी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। विशेष न्यायाधीश (ईडी) सचिन कुमार घोष की कोर्ट ने 10-10 लाख रुपए के मुचलके पर सभी को जमानत दी। कोर्ट ने आरोपियों को अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश भी दिया है। सौरभ शर्मा शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर की अगली पेशी अब 5 मई को होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। इसके चलते पुराने विमानतल से रविंद्र भवन तक और कार्यक्रम के दौरान शहर की कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। रोशनपुरा लालघाटी वीआईपी रोड पॉलिटेक्निक चौराहा जैसी व्यस्त सड़कों पर प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग सुनिश्चित कराया जाएगा। 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट नहीं मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन बारिश ओले आंधी और गरज-चमक की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश हुई जबकि भोपाल में बादल छाए रहे। जिससे दिन के पारे में गिरावट हुई है। शनिवार को पांढुर्णा सिवनी मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं। वहीं भोपाल ग्वालियर जबलपुर नर्मदापुरम उज्जैन रीवा शहडोल सागर संभाग के 31 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान है।