Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Apr-2025

30 अप्रैल से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसको सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार तैयारीयो में जुटी हुई है । इसको लेकर कैबिनेट मंत्री और जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड की सबसे प्रमुख यात्रा है जो यहां आन बान शान से जुड़ी हुई है । सरकार इसके लिए बहुत चिंतित भी है और धरातल पर कार्य भी कर रही है । उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने चारधाम को लेकर देहरादून में बैठक की थी वहीं मैने भी केदारनाथ यात्रा को लेकर एक बैठक की जिसमें डंडी कंडी वाले लोग टैक्सी एसोसिएशन घोड़ा खच्चर वाले लोग व्यापारी समेत तमाम लोगों को बुलाया गया था और यात्रा को लेकर चर्चा हुई उनके द्वारा सुझाव भी दिए गए । डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में मनाया जाता है।इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा 20 से लेकर 25 अप्रैल तक बाबासाहेब का सम्मान समारोह पूरे प्रदेश में मनाएगी बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान संविधान बनाने में रहा है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के द्वारा प्रेस वार्ता करी गई। इस दौरान उन्होंने महंगाई के मुद्दे को उठाया और कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार लगातार आम जन पर महंगाई की मार कर रही है पेट्रोल डीजल के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं। वहीं प्रदेश में गैस सिलेंडर के दामों में भी ₹50 की वृद्धि की गई है। साथ ही अब बिजली के दामों को भी बढ़ाकर आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ाया गया है। जिसको लेकर 13 अप्रैल को प्रदेश भर में कांग्रेस राज्य व केंद्र सरकार का पुतला दहन करेगी। उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश ने जमकर कहर बरपा है। गुरूवार को प्रदेश भर में जमकर बारिश हुई। जिससे एक तरफ गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ों में ओलावृष्टि से जगह जगह नुकसान की खबरें सामने आ रही है। वही निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड को लेकर 9 से 12 अप्रैल तक मौसम को लेकर पहले ही पूर्वानुमान जता दिया गया था। 12 अप्रैल के बाद अब कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। 13 अप्रैल से मौसम साफ होना शुरू हो जायेगा। हनुमान जयंती शनिवार रविवार और अंबेडकर जयंती के अवकाश पर पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा इस दौरान मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड से जाम लगना शुरू हो गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए वही गलोगी धार पर पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी घंटे जाम में फंसे रहे भारी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने पर व्यवस्था चरमरा गई 15 फरवरी 2024 को विभाग द्वारा इसका भूमि पूजन कराया गया था जिसका कार्य जून 2024 तक समाप्त होना था लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक 20% भी काम नहीं हो पाया है और पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है l उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष आज मंगलौर पहुँचे जहाँ उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड बिल से मुसलमानों को डरने की ज़रूरत नही क्योंकि यह बिल मुसलमानों के हित मे है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पास किये गए इस बिल का जल्द ही प्रत्येक वर्ग के मुसलमानों को इसका लाभ मिलने वाला है उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ जहाँ उनके पुतले फूँके गए उसी जगह पर मेरा भरपूर सवागत किया जा रहा है l